Israel-Hezbollah War: इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष बढ़ता ही जा रहा है. इसी बीच इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह आतंकवादी समूह के वित्त केंद्र के बारे में खुफिया जानकारी सार्वजनिक कर दिया है. 


इजरायली सेना ने दावा किया है कि हिजबुल्लाह ने बेरूत में एक अस्पताल के नीचे बने बंकर में करोड़ों डॉलर की नकदी और सोना छिपा रखा है. सेना ने कहा है कि वो अस्पताल पर हमला नहीं करेगी. 


आईडीएफ ने अपने बयान में लगाए ये आरोप


आईडीएफ प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा, "यह बंकर हिजबुल्लाह के पूर्व नेता सैयद हसन नसरल्लाह ने बनाया था, जिसे लंबे समय तक वहां रहने के लिए डिजाइन किया गया था."


उन्होंने आगे कहा, "इस समय बंकर के अंदर करोड़ों डॉलर की नकदी और सोना है. मैं लेबनानी सरकार, लेबनानी अधिकारियों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से अपील करता हूं कि वे हिजबुल्लाह को इस धन का इस्तेमाल आतंक फैलाने और इजरायल पर हमला करने के लिए न करने दें." हगारी ने कहा, "इजरायली वायुसेना परिसर पर नजर रख रही है. हालांकि, हम अस्पताल पर हमला नहीं करेंगे.


अस्पताल के निदेशक ने किया पलटवार


शिया अमल मूवमेंट पार्टी के लेबनानी सांसद और संबंधित अस्पताल अल-सहेल के निदेशक फदी अलामेह ने रॉयटर्स से कहा, "इजरायल झूठे और बदनाम करने वाले दावे कर रहा है." उन्होंने लेबनानी सेना से कहा कि वह वहां जाए और दिखाए कि उनके पास केवल ऑपरेशन कक्ष, मरीज और मुर्दाघर है. अलामेह ने कहा कि अस्पताल को खाली कराया जा रहा है.


'वित्तीय ठिकानों पर हमले रहेंगे जारी' 


इजरायल के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ हर्जई हलेवी ने रविवार और सोमवार की रात में विमानों ने अल-क़र्द अल-हसन से संबंधित लगभग 30 स्थलों पर हमले किए. जिसके बारे में इजरायल का कहना है कि यह हिज़्बुल्लाह की वित्तीय शाखा है. वहीं, हगारी ने कहा कि इजरायल हिजबुल्लाह के वित्तीय ठिकानों पर हमले करना जारी रखेगा.