Israel Hezbollah War : इजरायल की स्ट्राइक पर भड़का हिज्बुल्लाह, पलटवार में दाग दिए 320 रॉकेट्स! VIDEO में देखें, कैसे हुई बौछार
Israel Hezbollah War : इजरायली हमले से भड़के लेबनान ने उत्तरी इजरायल की ओर कम से कम 320 रॉकेट दागे हैं.आयरन डोम ने लेबनानी रॉकेटों को रोकने का प्रयास किया
![Israel Hezbollah War : इजरायल की स्ट्राइक पर भड़का हिज्बुल्लाह, पलटवार में दाग दिए 320 रॉकेट्स! VIDEO में देखें, कैसे हुई बौछार Israel Hezbollah War Lebanon fired 100 rockets towards northern Israel Netanyahu set to convene security cabinet amid pre emptive strikes on Hezbollah Israel Hezbollah War : इजरायल की स्ट्राइक पर भड़का हिज्बुल्लाह, पलटवार में दाग दिए 320 रॉकेट्स! VIDEO में देखें, कैसे हुई बौछार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/25/d796151fc62241c766171c2bf61221a717245586659771003_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Israel Hezbollah War : इजरायल और लेबनान के बीच युद्ध बढ़ता जा रहा है. इजरायली हमले से भड़के लेबनान ने उत्तरी इजरायल की ओर कम से कम 320 रॉकेट दागे हैं. हालांकि, आयरन डोम ने उत्तरी इजराइल में लेबनानी रॉकेटों को रोकने का प्रयास किया. अब इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू हिज्बुल्लाह को सबक सिखाने के लिए सुरक्षा कैबिनेट की बैठक बुलाई है. इजरायली मीडिया के मुताबिक, लेबनान ने उत्तरी इजरायल की ओर कम से कम 320 रॉकेट दागे हैं. लेबनानी मीडिया ने बताया कि मिसाइलें और ड्रोन पश्चिमी गैलील की ओर बढ़ रहे हैं. आयरन डोम ने उत्तरी इज़राइल में लेबनानी रॉकेटों की एक श्रृंखला को रोकने का प्रयास किया.
हिजबुल्लाह ने 320 रॉकेट दागे हैं
इजरायल पर हमले को लेकर हिज्बुल्लाह की तरफ से भी बयान आया है. हिज्बुल्लाह का कहना है कि उसने इजराइल पर 320 से अधिक रॉकेट दागे हैं. हालांकि, इजरायल की तरफ से अभी 150 रॉकेट की पुष्टि की गई है. हिज्बुल्लाह ने कहा कि इजराइल के 11 सैन्य ठिकानों पर यह हमला किया गया.
🛑BREAKING: In a self-defense act to remove Hezbollah’s threat, the IDF is striking targets in south Lebanon, from which the Iranian-backed Lebanese terror organization was planning to launch their attacks on Israeli civilians.
— Israel ישראל (@Israel) August 25, 2024
Hezbollah rocket and drone attacks are targeting… pic.twitter.com/BtuUAqtgsv
लेबनान को दिया जा रहा जवाब
हिज्बुल्लाह से खतरे को देखते हुए इजरायली सेना ने रविवार को लेबनान में अग्रिम हमलों की घोषणा कर दी. इजरायल ने कहा कि हिज्बुल्लाह के हमलों की तैयारी का पता लगाने के बाद ये हमले किए गए. आईडीएफ ने हिज्बुल्लाह आतंकवादी संगठन की पहचान की है, जो इजरायली क्षेत्र की ओर मिसाइल और रॉकेट दागने की तैयारी कर रहा है. इजरायली रक्षा बलों ने एक बयान में कहा कि इन खतरों के जवाब में आईडीएफ लेबनान में आतंकी ठिकानों पर हमला कर रहा है. इजरायली मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, तेल अवीव में बेन गुरियन हवाई अड्डे से आने-जाने वाली उड़ानों को निलंबित कर दिया गया है. आईडीएफ ने कहा कि हिज्बुल्लाह ने अभी लेबनान से इजरायली क्षेत्र की ओर 150 से अधिक गोले दागे हैं, जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया है.
Hezbollah has just launched over 150 projectiles from Lebanon toward Israeli territory.
— Israel Defense Forces (@IDF) August 25, 2024
We target terrorist infrastructure, they target civilians.
'लेबनान पर हमला करेंगे, जो इजराइल के लिए खतरा'
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल और लेबनान में हो रहीं घटनाओं पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. व्हाइट हाउस ने बयान में कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों को इजरायली समकक्षों के साथ लगातार संवाद करने का निर्देश दिया है. वहीं, मीडिया रिपोर्टें बताती हैं कि हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर इजरायल के हमलों से पहले अमेरिका को बताया गया था. इजरायली रक्षा बल के प्रवक्ता डैनियल कहा कि हम लेबनान में हर उस जगह पर हमला करेंगे, जो इजराइल के लिए खतरा है. आईडीएफ ने अपने एक्स पर लिखा, हिज्बुल्लाह ने अभी लेबनान से इजरायली क्षेत्र की ओर 150 से अधिक गोले दागे हैं. हम आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाते हैं, वे नागरिकों को निशाना बनाते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)