हिजबुल्लाह के ठिकाने पर हमला कर इजरायल ने तोड़ा सीजफायर समझौता, जानें कितने लोगों की गई जान
इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच सीजफायर ऐसे वक्त पर की गई है, जब IDF ताबड़तोड़ तरीके से लेबनान के अलग-अलग हिस्सों पर हवाई हमला कर रहा था.
Israel broke ceasefire: महज 2 दिन पहले ही इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच सीजफायर की घोषणा की गई थी, लेकिन इसको टूटने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगा और इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान में एयर स्ट्राइक कर दिया. उन्हें हमले वाली जगह से हिज्बुल्लाह के रॉकेट साइट होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद उन्होंने ऑपरेशन को अंजाम दिया और महज कुछ देर में एयर स्ट्राइक करने के बाद वापस अपने बेस पर लौट गया. हलिया सीजफायर के समझौतों के मुताबिक इजरायली सेना को अगले 2 महीनों के अंदर साउथ लेबनान से वापस लौटना है.
वहीं एयरस्ट्राइक को लेकर इजरायली सेना ने कहा कि उन्हें साउथ लेबनान के भीतर मीडियम रेंज के रॉकेट वाले हिज़्बुल्लाह साइट के अंदर कुछ एक्टिविटी के बारे में जानकारी मिली थी, जिसके बाद उन्होंने दुश्मन के ऑपरेशन को नाकाम करने लिए हमला किया. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि वो दक्षिणी लेबनान में मौजूद हैं और किसी भी तरह से सीज फायर एग्रीमेंट का उल्लंघन करने से बचने की कोशिश कर रहा है.
इजरायल-हिज्बुल्लाह के बीच सीजफायर
इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच सीजफायर ऐसे वक्त पर की गई है, जब IDF ताबड़तोड़ तरीके से लेबनान के अलग-अलग हिस्सों पर हवाई हमला कर रहा है. एक दिन पहले भी एक संदिग्ध गाड़ी, जो नो जोन एरिया को पार कर रही थी. उस पर इजरायली सेना ने फायरिंग की थी. इस पर उनका साफ कहना है कि वो किसी को भी सीजफायर का उल्लंघन नहीं करने देगी. इसके लिए वो हर जरूरी कदम उठाएगी और अगर किसी भी तरह से उन्हें खतरा महसूस होगा तो सीजफायर टूट भी सकता है.
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर का घेराव
गाजा पट्टी में बंधक बनाए गए लोगों के रिश्तेदारों ने बुधवार को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के नेसेट (इजरायली संसद) ऑफिस के एंट्रेंस को ब्लॉक कर दिया. ये लोग मांग कर रहे थे कि पीएम उनसे मिलें और उनके प्रियजनों को मुक्त कराने के लिए बंधक समझौते पर काम करें. 'द टाइम्स ऑफ इजरायल' की रिपोर्ट के मुताबिक यह प्रोटेस्ट नेतन्याहू और उनकी सरकार की ओर से लेबनान में हिजबुल्लाह के साथ युद्ध विराम को मंजूरी दिए जाने के एक दिन बाद हुआा.इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच युद्ध विराम लेबनान में स्थानीय समयानुसार बुधवार (27 नवंबर) सुबह 4 बजे (7:30 बजे भारतीय समय) लागू हो गया था.
ये भी पढ़ें: हिंदुओं के खिलाफ नफरत फैलाने वाले बांग्लादेशी कट्टरपंथियों का चीन ने किया 'स्वागत', क्या है ड्रैगन के नापाक मंसूबे