Israel-Iran War: इजरायल-ईरान संघर्ष के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा दावा किया है. नेतन्याहू का कहना है कि इजरायली एयर फोर्स (IDF) की ओर से अक्टूबर महीने में ईरान पर किए गए हवाई हमले में तेहरान के परमाणु कार्यक्रम का एक अहम हिस्सा भी तबाह हो गया. इससे ईरान के परमाणु हथियार हासिल करने के बड़े सपने को भी झटका दिया है. इसके अलावा आईडीएफ के हवाई हमले में ईरान के मिसाइल प्रोग्राम को भी भारी नुकसान पहुंचा है.
यरूशलम पोस्ट के मुताबिक, इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल के 26 अक्टूबर के किए गए हमले में ईरान के परमाणु कार्यक्रम का एक खास घटक प्रभावित हुआ है. हालांकि उन्होंने उस घटक के पहचान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. उन्होंने यह भी कहा कि आईडीएफ के सफल हमले के बावजूद ईरान का परमाणु हथियार तक पहुंचने का रास्ता पूरी तरह से बंद नहीं हुआ है. 26 अक्टूबर को इजरायल की वायु सेना ने ईरान के कई सैन्य ठिकानों पर जोरदार हमला किया था. इजरायल का ये हमला ईरान की ओर से दागी गई 200 बैलिस्टिक मिसाइलों के हमले का जवाब था.
रूस के एयर डिफेंस सिस्टम को किया तबाह
पीएम नेतन्याहू ने कहा कि इस साल अप्रैल महीने में IDF के हमले में तेहरान के आसपास के क्षेत्र में तैनात रूसी एयर डिफेंस सिस्टम S-300 की चार में से एक बैट्री नष्ट हो गई थी. वहीं, अक्टूबर महीने में हुए हमले में बाकी बची अन्य तीन बैट्रियां भी नष्ट हो गई. इसके अलावा ईरान की बैलिस्टिक मिसाइल निर्माण और ठोस ईंधन की उत्पादन की क्षमता को काफी नुकसान पहुंचाया है.
दोनों देशों में लंबे समय से जारी है संघर्ष
इजरायल और ईरान के बीच काफी लंबे समय से संघर्ष जारी है. 2023 के अक्टूबर महीने में गाजा पर इजरायल के हमले के बाद दोनों की दुश्मनी चरण पर पहुंच गई. इसके बाद से ही दोनों देशों ने लगातार एक-दूसरे पर मिसाइल और हवाई हमलों का सिलसिला जारी रखा है. इससे दोनों देशों के बीच अभी तक तनाव बरकरार है.
यह भी पढ़ेंः Israel-Hezbollah Conflict: क्या बन जाएगी इजरायल-हिजबुल्लाह के बीच सीजफायर पर सहमति? बड़ी खबर आई सामने