Iran-Israel War LIVE: इजरायल का ट्रिपल अटैक, निशाने पर ईरान के सैन्य ठिकाने, गाजा में 53 की मौत, लेबनान ने कहा- हमारे 19 नागरिकों की गई जान
Iran Israel War Live: इजरायल ने शनिवार (26 अक्टूबर) को ईरान पर हमला किया. ईरान ने इसी महीने एक अक्टूबर को इजरायल पर सैकड़ों मिसाइल दागी थीं. IDF के बयान के मुताबिक ईरान पर हमला खत्म हो चुका है.
LIVE
Background
Iran Israel War LIVE: इजरायल और ईरान में तनातनी शनिवार (26 अक्टूबर, 2024) को तब और बढ़ गई, जब इजरायली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने ईरान में कई सैन्य ठिकानों पर 'सटीक और टारगेटेड हमले' करने का ऐलान किया. बाद में तेहरान को चेतावनी दी कि अगर उसने तनाव बढ़ाने की गलती की तो जवाब दिया जाएगा. आईडीएफ के अनुसार, सुबह इजरायली वायु सेना (आईएएफ) की मदद से तीन चरणों में हमले किए गए. यह कार्रवाई एक अक्टूबर, 2024 को तेहरान बैलिस्टिक मिसाइल अटैक का जवाब थी.
आईडीएफ की ओर से कहा गया, "आईडीएफ ने मिशन पूरा कर लिया है. अगर ईरानी शासन ने नए सिरे से तनाव बढ़ाने की गलती की, तो हम जवाब देंगे. जो लोग इजरायल को धमकी देते हैं और क्षेत्र में तनाव बढ़ाने की कोशिश करते हैं, उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. आज की कार्रवाई इजरायल राज्य और उसके नागरिकों की आक्रामक और रक्षात्मक दोनों तरह से रक्षा करने की हमारी क्षमता और प्रतिबद्धता को दर्शाती है."
दरअसल, ईरान ने अप्रैल और अक्टूबर में दो हमलों के दौरान इजरायल पर सैकड़ों मिसाइलें दागी थीं. आईडीएफ ने ईरान पर इजरायल को निशाना बनाने और क्षेत्र को अस्थिर करने के लिए मध्य पूर्व में प्रॉक्सी के जरिए 'आतंकवादी गतिविधियों को फंड करने और निर्देशित करने' का आरोप लगाया. यह हमला अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के मध्य पूर्व दौरे से लौटने के बाद हुआ. उन्होंने इजरायली अधिकारियों से संघर्ष को बढ़ाने से बचने की अपील की थी.
Iran-Israel War LIVE: हिजबुल्लाह का दावा- इजरायल पर फिर किया रॉकेट से हमला
हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजरायल पर रॉकेट हमलों का दावा किया है. लेबनानी सशस्त्र समूह ने सोमवार सुबह कहा कि उसने उत्तरी इजरायल में मनारा और मार्गालियट की बस्तियों के बीच इजरायली सैनिकों को निशाना बनाते हुए उनकी एक मीटिंग पर रॉकेट दागे. इससे पहले हिजबुल्लाह ने इजरायली ठिकानों पर 29 रॉकेट और ड्रोन हमलों का दावा किया था.
Iran-Israel War LIVE: फिलिस्तीन और इजरायल के बीच दो दिन का युद्ध विराम!
मिस्र ने दो दिवसीय युद्ध विराम समझौते का प्रस्ताव रखा है, जिसके तहत गाजा में चार इजरायली बंधकों को इजरायल में बंद फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में रिहा किया जाएगा. इस प्रस्ताव की घोषणा मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में की.
Iran-Israel War LIVE: लेबनान में 19 लोगों की मौत
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार (27 अक्टूबर 2024) को बताया कि शनिवार को लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 19 लोग मारे गए, जबकि 108 अन्य घायल हो गए. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से हताहतों की संख्या का ब्यौरा इस प्रकार है: दक्षिण में 7 लोग मारे गए और 48 घायल हुए. नबातियेह में 10 लोग मारे गए और 55 घायल हुए. बालबेक-हर्मेल में 2 लोग मारे गए और 5 घायल हुए.
Iran-Israel War LIVE: गाजा में 53 लोगों की मौत
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि रविवार को गाजा में इजरायली हमलों में कम से कम 53 लोग मारे गए हैं.
Iran-Israel War LIVE: दो इजरायली सैनिकों की मौत
सेना के बयान के मुताबिक, दक्षिणी लेबनान में संघर्ष के दौरान एक रिजर्विस्ट की मौत हो गई है, इस महीने की शुरुआत में गाजा में घायल हुए एक अन्य सैनिक की भी मृत्यु हो गई. इसमें कहा गया है कि पहला सैनिक कल मारा गया, जबकि चार अन्य की मृत्यु की घोषणा पहले ही कर दी गई थी. सेना ने कहा कि दूसरा सैनिक 18 अक्टूबर को उत्तरी गाजा में घायल हो गया था.