Iran-Israel War LIVE: ईरान का दावा- 'इजरायली एयरस्ट्राइक में लिमिटेड डैमेज', IDF ने कहा- 'पलटवार पर चुकानी होगी भारी कीमत'

Iran Israel War Live: इजरायल ने ईरान हमला कर दिया है. ईरान ने इस साल की शुरुआत में इजरायल पर सैकड़ों मिसाइल दागी थी. इजरायल ने अब इस हमले का बदला लेने के लिए यह हमला किया है.

एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 26 Oct 2024 11:42 AM
Iran-Israel War LIVE: इजरायल के विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान

इजरायल के विदेश मंत्रालय ने भी एक्स पर बयान जारी किया है. उन्होंने लिखा, "हमारे विमान सुरक्षित रूप से घर लौट आए हैं। हाल के महीनों में ईरान द्वारा किए किए गए हमलों के जवाबों में यह हमला किया गया था. हमारा मिशन पूरा हो गया है."

Israel-Iran War Live Updates: इजरायल के हमलों को लेकर ईरान की प्रतिक्रिया आई सामने

इजरायल के हमलों को लेकर ईरान ने कहा कि कुछ स्थानों पर सीमित नुकसान हुआ है. अभी जांच की जा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ईरान ने तेहरान, खुजेस्तान और इलम प्रांतों में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हमलों की पुष्टि की है. ईरान ने कहा है कि इस आक्रमण को सफलतापूर्वक विफल कर दिया गया है. 

Israel-Iran War Live Updates: फिर से शुरू होंगी उड़ानें

ईरान में सैन्य ठिकानों पर इजरायल द्वारा हमला किए जाने के बाद कुछ समय के लिए उड़ानें स्थगित कर दी गई थीं.वहीं, समाचार एजेंसी तस्नीम ने शनिवार को बताया कि ईरान के समय के अनुसार सुबह 9 बजे (0530 GMT) से सामान्य रूप से उड़ानें फिर से शुरू करेगा. दूसरी तरफ अमेरिका ने कहा कि ईरान पर इजराइल के हमलों के बाद दोनों शत्रु देशों के बीच प्रत्यक्ष सैन्य हमले बंद हो जाने चाहिए, उसने तेहरान को चेतावनी दी कि वह इजराइल के खिलाफ कोई जवाबी कार्रवाई न करे.

Israel-Iran War Live Updates: USA ने दी चेतावनी 

Israel-Iran War Live Updates: USA ने दी चेतावनी 


इस हमले के बाद USA ने कहा कि अब ईरान को इजरायल पर हमले करना बंद करना होगा. लेकिन अगर इसके बाद भी उन्होंने ऐसा किया तो इसके उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. 

Israel-Iran War Live Updates: इजराइल ने तीन प्रांतों के सैन्य केंद्रों पर किया हमला

ईरान के राष्ट्रीय वायु रक्षा मुख्यालय ने कहा कि इजरायल ने तेहरान, खुज़ेस्तान और इलम प्रांतों के सैन्य केंद्रों पर हमला किया है. हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने सफलतापूर्वक इसका सामना किया है. कुछ जगहों पर नुकसान हुआ है. अभी जांच चल रही है.


 

Israel-Iran War Live Updates:इजरायल में हाई अलर्ट 

आईडीएफ के प्रवक्ता, डैनियल हगारी ने कहा, "इजरायल इस हमलों के बीच हाई अलर्ट पर है. हम अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएंगे." उन्होंने कहा कि अभी तक लोगों पर किसी का तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया है. हालांकि उन्हें अलर्ट करने को कहा गया है . 


क्या अमेरिका ने इस हमले में इजरायल की मदद की है के सवाल पर उन्होंने कहा कि अमेरिका हमारे खास सहयोगी हैं. 

Israel-Iran War Live Updates: इजरायल ने कहा-हमारा मिशन पूरा 

आईडीएफ के प्रवक्ता, डैनियल हगारी ने एक्स पर एक वीडियो में कहा कि "मैं अब पुष्टि कर सकता हूं कि हमने इजरायल के खिलाफ ईरान के हमले को समाप्त कर दिया है." उन्होंने यह भी कहा कि इजरायल ने हमलों के बाद अपना मिशन पूरा कर लिया है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ईरान ने जवाबी हमले किए तो इसकी उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. 

Israel-Iran War Live Updates: बंद किया गया एयरस्पेस

 


 इजरायल, ईरान, इराक ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है. अगले आदेश तक सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं.

Israel-Iran War Live Updates: इजरायल ने तीन बार किया हमला 

स्काई न्यूज़ के अनुसार, इजरायल ने ईरान पर तीन तरह से हमला किया. पहले हमले में ईरान के एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाया गया था. दूसरे और तीसरे हमले में मिसाइल और ड्रोन अड्डों के साथ-साथ प्रोडक्शन साइट्स को भी निशाना बनाया गया है.

Israel-Iran War Live Updates: UK ने किया इजरायल का समर्थन 

ईरान पर इजरायल के हमलों पर UK ने अपने बयान में कहा है कि हम इजरायल  के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करते हैं. हम इस स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं। हम अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के अनुरूप इजरायल के आत्मरक्षा और खुद की रक्षा करने के अधिकार का समर्थन करते हैं. 

Israel Hezbollah War Live Updates:  सीरिया में भी इजरायल ने किए हमले

इजराइल ने सीरिया के दक्षिण और मध्य में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है. ये हमले ऐसे समय में हुए जब इजराइल ने ईरान पर हमले शुरू कर दिए थे. 

Israel-Iran War Live Updates: जवाबी हमले की तैयारी में ईरान

 



तस्नीम समाचार एजेंसी ने "सूत्रों" का हवाला देते हुए कहा है कि ईरान इजरायल के हमले का जवाब देने की तैयारी कर रहा है.

Israel Hezbollah War Live Updates: तेहरान में चार और विस्फोट

 


पूर्वी तेहरान में शनिवार को चार और विस्फोट हुए हैं. स्थानीय मीडिया ने कहा है कि राजधानी में एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव कर दिया गया है. अभी तक किसी नुकसान की खबर नहीं है. इजरायल ने 1 अक्टूबर को ईरान पर हुए मिसाइल हमलों का बदला लेने के लिए ये हमले किए हैं.

Israel Hezbollah War Live Updates: बाइडेन को जानकारी दे दी गई हमले की जानकारी

 


व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम ने इजराइल के सैन्य अभियानों के बारे में जानकारी दी है. वो इस हमले पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं.

Israel Hezbollah War Live Updates: अमेरिका ने ईरान पर हमले में शामिल होने से किया इनकार

 


एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि शनिवार को तड़के ईरान में इजराइल द्वारा किये गये हमलों में अमेरिका शामिल नहीं था.

Israel Hezbollah War Live Updates: ईरान ने सभी उड़ानों को किया निलंबित

रॉयटर्स ने अनुसार, इराक ने अगली सूचना तक सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया है. यह कदम पश्चिम एशिया में इजरायल और ईरान, लेबनान और सीरिया जैसे अन्य देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच उठाया गया है.

Israel Hezbollah War Live Updates: USA ने बताया इस हमले को सेल्फ डिफेंस 

इजरायल द्वारा ईरान पर किए हमले को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता सीन सेवेट ने कहा, "इजरायल ने यह हमला 1 अक्टूबर को हुए हमले के जवाब में दिया है. इजरायल का ये हमला सेल्फ डिफेंस में किया गया है."

बैकग्राउंड

Iran Israel War LIVE: इजरायल ने ईरान पर शनिवार की सुबह हमला किया है. इजरायल ने इस हमले में  ईरान के सैन्य ठिकानों पर निशाना बनाया है. इस हमले के बाद इजरायल ने बयान भी जारी किया है. इजरायल ने कहा है कि उनके ऊपर पिछले कुछ समय से ईरान और उसके सहयोगियों की तरफ से लगातार हमले किए जा रहे थे. हमने अब पलटवार किया है. हम अपने लोगों और देश को बचाने के लिए कुछ भी करेंगे. इस हमले की  जानकारी अमेरिका को दे दी गई थी. USA लगातार इस पर नजर बनाए हुए है. इजरायल ने ईरान के उन ठिकानों को निशाना बनाया है जहां से वो इजरायल पर हमले करता आया है.


इस हमले को लेकर आईडीएफ प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी कहा, " ईरान के हमलों के जवाब में इजराइल उनके सैन्य ठिकाने पर हमले कर रहे हैं.ईरान और क्षेत्र में उसके सहयोगी 7 अक्टूबर 2023 से सात मोर्चों पर इजराइल पर लगातार हमला कर रहे हैं. इजराइल के पास जवाब देने का अधिकार है. हम इजराइल और हमारे लोगों की रक्षा के लिए जो भी जरूरी होगा, वो करेंगे."

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.