Iran Massive Attack On Israel: हिजबुल्लाह चीफ को ढेर करने वाले इजरायल के खिलाफ ईरान ने मंगलवार देर रात (भारतीय समयानुसार) अपना सबसे बड़ा हमला किया. ईरान ने इजरायल की ओर 200 से अधिक बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलें दाग दीं, जिसके बाद वहां के नागरिकों को ऐहतियाती तौर पर बम शेल्टर्स में शिफ्ट किया गया.
ईरान की तरफ से हमले के पीछे की वजह साफ करते हुए बड़ी जानकारी दी गई. आईआरजीसी के बयान में कहा गया, "सर्वशक्तिमान ईश्वर के नाम पर...इस्माईल हनियेह, सैय्यद हसन नसरल्लाह और अब्बास निलफोरोशान की हत्या की प्रतिक्रिया के रूप में हमने ज़ायोनी कब्ज़ा करने वाली इकाई के केंद्र को निशाना बनाया. अगर इज़राइल जवाब देता है तो हम उन पर हज़ार गुना अधिक प्रहार करेंगे."
इजरायल डिफेंस फोर्स ने क्या कहा?
आईडीएफ ने कहा, इजरायल पर करीब 200 मिसाइलें दागी गईं. आर्मी रेडियो की रिपोर्ट के मुताबिक ईरान से इजरायल पर करीब 200 मिसाइलें दागी गई हैं. पूरे देश में सायरन बज रहे हैं, क्योंकि उन्हें मार गिराने के लिए इंटरसेप्टर मिसाइलें दागी गई हैं. इजरायल रक्षा बलों ने कुछ मिनट पहले एक बयान में कहा कि हमला जारी है और नागरिकों से "अगली सूचना तक सुरक्षित स्थान पर रहने" के लिए कहा है.
इस बीच, इजरायल आर्मी रेडियो ने यह भी बताया कि मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, बेन गुरियन पर उड़ान और लैंडिंग को निलंबित कर दिया गया है. स्टेट मीडिया ने बताया कि पड़ोसी जॉर्डन का हवाई क्षेत्र भी अस्थायी रूप से बंद है.
अमेरिका ने दिया इजरायल की मदद करने का निर्देश
व्हाइट हाउस के अधिकारी ने बयान जारी करते हुए कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस व्हाइट हाउस सिचुएशन रूम से इजरायल के खिलाफ ईरानी हमले की निगरानी कर रहे हैं और अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम से नियमित अपडेट ले रहे हैं. राष्ट्रपति बाइडेन ने अमेरिकी सेना को ईरानी हमलों के खिलाफ इजरायल की रक्षा में सहायता करने और इजरायल को निशाना बनाने वाली मिसाइलों को मार गिराने का निर्देश दिया है.