Iran Israel war: मिडिल ईस्ट में रविवार (14‌ अप्रैल) को नई जंग शुरू हो गई है. ईरान ने 300 से अधिक ड्रोन के जरिए इजरायल पर हवाई हमले किए. इतना ही नहीं ईरानी संसद में इन हमलों का जश्न भी मनाया गया. सीरिया की राजधानी दमिश्‍क में ईरानी दूतावास पर हमले के बाद ईरान ने 300 से भी ज्‍यादा ड्रोन और मिसाइल से इजरायल पर एयर स्‍ट्राइक कर दी. इसके बाद दोनों देशों में सशस्त्र टकराव के आसार बने हुए हैं. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि ईरान के हमले को ब्लॉक कर दिया गया है.


इधर, इजरायल ने लेबनान में हमला कर हिजबुल्‍ला से जुड़े संगठन के ठिकानों को तबाह करने का दावा किया है. इन सबके बीच, ईरान के चीफ ऑफ स्‍टाफ मेजर जनरल बाघेरी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्‍होंने दावा किया कि ऑपरेशन पूरी तरह से सफल रहा और ईरान इसे और आगे नहीं बढ़ाना चाहता है. लगे हाथ इजरायल को चेतावनी भी दे दी.


ईरान ने कहा- हम और ज्यादा हमले नहीं करना चाहते


ईरान के चीफ ऑफ स्‍टाफ मेजर जनरल बाघेरी ने कहा, ‘ऑपरेशन (इजरायल पर एयर स्‍ट्राइक) सफलतापूर्वक पूरा हुआ. ईरान इस ऑपरेशन को पूरा मानता है और इसे आगे जारी रखने की मंशा नहीं रखता है. हालंकि, यदि इजरायल ने इसके जवाब में कुछ किया तो हमारा अगला ऑपरेशन इससे कहीं ज्‍यादा बड़ा और व्‍यापक होगा.’





ईरानी संसद में जश्‍न


इजरायल पर एयर स्‍ट्राइक के बाद ईरान की संसद में जश्‍न मनाया गया. इसके साथ ही इजरायल को चेतावनी भी दी गई. ईरानी मीडिया के अनुसार, संसद (मजलिस) के स्‍पीकर ने कहा कि इजरायल या उसके समर्थकों की ओर से किसी भी तरह का हमला या अन्‍य तरह का दुस्‍साहस किया गया तो उसका करारा जवाब दिया जाएगा. 


हमले के बाद इजरायल ने क्या कहा


‘न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स’ की रिपोर्ट ने इजरायली अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि ईरान की तरफ से 185 ड्रोन, 110 जमीन से जमीन पर मार करने में सक्षम मिसाइल और 36 क्रूज मिसाइल दागी गईं. हालांकि, इजरायल का दावा है कि ईरान के हमले में एक सैन्‍य ठिकाने को मामूली नुकसान पहुंचा है, ज्‍यादा कुछ खास असर नहीं पड़ा.


हालांकि अधिकारी ने इजरायल की रणनीति के बारे में फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया है. इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने सोशल मीडिया पर कहा कि हमने ईरानी ड्रोन्स, मिसाइलों को रोक लिया. हमलों को ब्लॉक कर दिया. हम साथ मिलकर जीत हासिल करेंगे.


ये भी पढ़ें:Iran-Israel War: कैसे दोस्ती दुश्मनी में हुई तब्दील, कैसा था ईरान-इजरायल का रिश्ता? जानिए मिडिल ईस्ट के युद्ध का भारत पर क्या होगा असर