Israel-Iran War: इजरायल पर मिसाइल हमले के बाद ईरान ने अमेरिका को भेजा था मैसेज, एजेंसी ने किया खुलासा
Israel-Iran War: इजरायल पर मिसाइल हमले के बाद ईरान ने अमेरिका को चेतावनी भरा मैसेज भेजा था, इसका खुलासा ईरान की एक समाचार एजेंसी ने किया है. यह मैसेज स्विट्जरलैंड के माध्यम से यूएस को भेजा गया था.
Iran Warning Message: ईरान की तरफ से सैकड़ों मिसाइल दागने के बाद इजरायल संकट में है. ऐसे में इजरायली सैनिक जवाबी हमले कर रहे हैं. इस बीच ईरान की तस्नीम समाचार एजेंसी के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है. एजेंसी के मुताबिक, ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराकची का कहना है कि तेहरान ने इजरायल पर मिसाइल हमले के बाद अमेरिका को इसमें शामिल न होने की चेतावनी दी थी.
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराकची ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि ईरान ने इजरायल के खिलाफ 'आत्मरक्षा' की है. उसकी कार्रवाई तब तक के लिए समाप्त है, जब तक कि 'इजरायली शासन आगे भी जवाबी कार्रवाई करने का फैसला नहीं करता.' ईरान समर्थित सशस्त्र समूहों के कई नेताओं की हत्या के प्रतिशोध में तेहरान ने मंगलवार को इजरायल पर मिसाइलों की बौछार कर दी थी.
स्विट्जरलैंड के रास्ते ईरान ने भेजा मैसेज
अराकची ने कहा कि तेहरान ने वाशिंगटन से कहा था कि वह इजरायल पर हमले के बाद हस्तक्षेप न करे. ईरान की अर्ध-सरकारी समाचार एजेंसी तस्नीम के अनुसार अराकची ने कहा, 'संदेशों के आदान-प्रदान का मतलब समन्वय नहीं है. हमारी प्रतिक्रिया से पहले कोई संदेश नहीं भेजा गया था. इस प्रतिक्रिया के बाद, स्विट्जरलैंड के माध्यम से अमेरिकियों को चेतावनी दी गई कि आत्मरक्षा करना हमारा अधिकार है और हम हमला जारी रखने का इरादा नहीं रखते हैं.'
जवाबी हमले तक ईरान की कार्रवाई समाप्त
ईरानी विदेश मंत्री ने कहा कि ईरान ने गाजा में युद्ध विराम के लिए काफी संयम बरता था, जिसके बाद उसने इजरायल के खिलाफ यह कार्रवाई की. अराकची ने कहा, 'हमारी कार्रवाई समाप्त हो चुकी है, जब तक कि इजरायली शासन आगे भी जवाबी कार्रवाई करने का निर्णय नहीं लेता. उस स्थिति में, हमारी प्रतिक्रिया अधिक मजबूत और शक्तिशाली होगी.'
ईरान ने कहा उनकी सेना पूरी तरह तैयार
ईरान के विदेश मंत्रालय ने इससे पहले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के विरुद्ध खतरों को रोकने के लिए 'सार्थक कार्रवाई' करने का आह्वान किया था. तस्नीम के अनुसार ईरानी विदेश मंत्री ने कहा, 'मैं भविष्य के बारे में आशावादी हूं. संघर्ष की संभावना है, लेकिन हमारी सेना पूरी तरह से तैयार है. हम आने वाले दिनों में धीरे-धीरे अपने क्षेत्र में स्थिरता देखने की उम्मीद करते हैं.'
यह भी पढ़ेंः Israel-Iran War: मिडिल ईस्ट में छिड़ी जंग तो भारत तुरंत हुआ अलर्ट, भारतीयों से क्या कहा, जानें