Israel: 16 वर्षीय किशोरी की मौत पर इसराइल ने दी सफाई, कहा- अनजाने में लगी गोली
Israel : इसराइली सेना की कार्रवाई में सोमवार को फिलिस्तीन की एक किशोरी की मौत हो गई. घटना के बाद फिलिस्तीनी प्रधान मंत्री मोहम्मद शतयेह ने इसराइली सेना पर किशोरी की हत्या करने का आरोप लगाया है.
Israel Palestine: वेस्ट बैंक पर इसराइली सेना की कार्रवाई में सोमवार को एक किशोरी की मौत हो गई. फिलिस्तीन के एक सरकारी अस्पताल के अनुसार, 16 वर्षीय जाना जकारन के सिर में गोली लगी और उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद बवाल मचा हुआ है. इस पर अपनी सफाई में इसराइल का कहना है कि सेना ने अनजाने में फिलिस्तीनी लड़की को मार डाला. इस बात का हमें दुःख है.
घटना के बाद फिलिस्तीनी प्रधानमंत्री मोहम्मद शतयेह ने इसराइल सेना पर किशोरी की हत्या करने का आरोप लगाया है. बता दें कि हादसे की शिकार जाना जकारनइस इस साल मारे गए सबसे कम उम्र के फ़िलिस्तीनियों में से एक हैं. यह घटना वेस्ट बैंक पर इसराइली सेना की कार्रवाई के दौरान हुई.
लड़की को टारगेट कर फायरिंगः फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय
इस मामले को लेकर फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि स्थानीय लोगों ने मृतक लड़की के घर के पास की बिल्डिंग पर इसराइली जवान को तैनात देखा, जिसने टारगेट कर लड़की पर गोली चलाई.
छत पर बिल्ली लेने गई थी लड़की
समाचार एजेंसी एएफ़पी की रिपोर्ट के अनुसार, जाना जकारन के चाचा यासिर ने कहा कि मेरी भतीजी अपनी बिल्ली को लेने छत पर गई थी, लेकिन फिर कभी वापस नहीं आई. उसे चार गोलियां लगी हैं.
इसराइल रक्षा बल ने क्या कहा
इसराइल रक्षा बल के अधिकारी ने इस मामले पर कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, जाना जकारन उन बंदूकधारियों के बेहद करीब थी, जो सैनिकों पर लगातार गोलियां चला रहे थे. इनका जवाब इसराइली सेना दे रही थी, तभी यह हादसा हुआ. यह सब कुछ अनजाने में हुआ.
सेना के अनुसार, उसके सैनिकों ने इसराइलियों के खिलाफ हमलों के संदेह में वांछित तीन फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान सैनिकों और संदिग्धों के बीच भीषण मुठभेड़ भी हुई. वेस्ट बैंक और पूर्वी यरुशलम में इस साल इसराइल और फिलिस्तीन के बीच हिंसक संघर्ष में करीब 150 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जो 2006 के बाद से मृतकों की सर्वाधिक संख्या है.
इसराइली सेना का कहना है कि ऐसा फिलिस्तीनी लड़ाकों के नेटवर्क को तोड़ने और किसी भी आगामी हमले से बचने के लिए किया जा रहा है. इस साल अब तक अरब की ओर से किए गए हमलों में 31 लोग मारे जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: World News: कनाडा के अल्बर्टा में 24 साल के सिख की हत्या, गोली मारकर उतारा मौत के घाट