Israel Killed Yahya Sinwar: इजरायल के विदेश मंत्री इजरायल कैट्ज ने पुष्टि की है कि इजरायल रक्षा बलों ने गुरुवार (17 अक्टूबर) को हमास के मुखिया याह्या सिनवार को मार गिराया. इजरायल याह्या सिनवार की पिछले एक साल से तलाश कर रहा था. आईडीएफ ने एक बयान में कहा कि सैनिकों ने एक हमले में हमास के तीन आतंकियों को मार गिराया है.


हालांकि इसकी पुष्टि बाद में हुई कि इन तीन आतंकियों में हमास प्रमुख याह्या सिनवार भी शामिल था. सिनवार, इजरायल-हमास युद्ध की शुरुआत से ही इजरायल की मोस्ट वांटेड सूची में सबसे ऊपर था और उसकी हत्या से आतंकवादी समूह को तगड़ा झटका लगा है. हमास की ओर से उसकी मौत की तत्काल पुष्टि नहीं की गई.


इजरायल ने याह्या सिनवार का कराया डीएनए टेस्ट


एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, सेना ने बुधवार को गाजा में अभियान के दौरान मारे गए तीन आतंकवादियों में से एक के शव का डीएनए परीक्षण करने के बाद सिनवार की मौत की पुष्टि की. विदेश मंत्री इजराइल कैट्ज ने सिनवार की हत्या को "इजरायली सेना के लिए एक सैन्य और नैतिक उपलब्धि" बताया. उन्होंने कहा कि इससे "बंधकों को तुरंत रिहा करने की संभावना पैदा होगी."


कौन था याह्या सिनवार?


सिनवार 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हमास के हमले का मास्टर माइंड था और इजरायल ने गाजा में अपने जवाबी अभियान की शुरुआत से ही उसे मारने की कसम खाई थी. स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, इस हमले में लगभग 1,200 इजरायली मारे गए, जिनमें अधिकतर स्थानीय नागरिक थे. इससे संघर्ष भड़क उठा, जिसमें गाजा में 42,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए.


वह सालों से गाजा पट्टी के अंदर हमास का शीर्ष नेता रहा. इजरायल ने सिनवार को 1980 के दशक के अंत से 2011 तक कैद कर रखा था और इस दौरान उसका ब्रेन कैंसर का इलाज चला और इस वजह से इजरायली अधिकारियों के पास उसके डीएनए सैंपल भी पड़े हुए थे. जुलाई में सिनवार को हमास का शीर्ष नेता चुना गया था, जब इस्माइल हनीयेह की ईरान की राजधानी तेहरान में इजरायली हमले में हत्या कर दी गई थी.


सिनवार का जन्म गाजा के रिफ्यूजी कैंप खान यूनिस में 1962 में हुआ था. इसके बाद वो हमास का सदस्य बना और देखते ही देखते इसका चीफ. 1980 में जब इजरायल ने इसे गिरफ्तार किया था तब इसने 12 लोगों की हत्या कर दी थी, जिसके बाद उसका नाम खान यूनिस का कसाई पड़ गया.


ये भी पढ़ें: Israel Hamas War: मारा गया हमास चीफ याह्या सिनवार, इजरायल का दावा- DNA से हुई पुष्टि