Hezbollah Commander killed in Attack: इजरायली सेना ने रविवार (3 अक्टूबर) को हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर जाफर खादर फौर का ढेर कर दिया है. इजरायली सेना ने बताया कि जाफर खादर फौर पिछले साल अक्टूबर से इजरायल में हुए कई हमलों के लिए जिम्मेदार था, जिसमें जुलाई 2024 में हुए फुटबॉल मैदान पर 12 बच्चों की मौत का हमला भी शामिल था. बता दें कि जाफर खादर फौर दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्लाह की नासिर ब्रिगेड रॉकेट यूनिट का कमांडर था. इजरायल ने जाफर खादर की मौत की जानकारी दी है. हालांकि हिज्बुल्लाह ने अभी तक फौर के मौत पर टिप्पणी या पुष्टि नहीं की है.


जाफर खादर की मौत पर आईडीएफ ने क्या कहा


हिज्बुल्लाह के नासिर ब्रिगेड रॉकेट यूनिट के कमांडर जाफऱ खादर फौर को दक्षिणी लेबनान के जौईया क्षेत्र में मार गिराया. इजरायली सैन्य बल ने एक्स पर ट्वीट कर कहा, “फौर गोलान हाइट्स में कई रॉकेट हमलों के लिए जिम्मेदार था. जिसमें किबुत्ज ओरताल में इजरायली नागरिकों की मौत, मजदल शम्स पर हमला, जिसमें 12 बच्चों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे और पिछले गुरुवार को मेटुला पर हुए रॉकेट हमले में शामिल था. जिसमें 5 नागरिकों की मौत हुई थी. इसके साथ ही फौर पूर्वी लेबनान से किए गए आतंकी हमलों का भी जिम्मेदार था, जहां से 8 अक्टूबर को इजरायल में पहला रॉकेट लॉन्च किया गया था.”


गोलान हाइट्स में हुआ था हिज्बुल्लाह का सबसे घातक हमला


हिज्बुल्लाह द्वारा किए गए हमलों में गोलान हाइट्स के मजदल शम्स में फुटबाल मैदान पर हमला किया गया था, जिसमें कुल 12 बच्चों की मौत हो गई थी. यह हिज्बुल्लाह द्वारा इजरायल में किए गए हमलों में से सबसे घातक हमला था. बता दें कि इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच अक्टूबर, 2023 में संघर्ष शुरू हुआ था. उसके बाद हमास ने इजरायल पर एक घातक हमला किया था, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए और इसी दौरान 200 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था.


यह भी पढ़ेंः खामेनेई बोले- 'इजरायल को देंगे मुंहतोड़ जवाब', US ने मिडिल ईस्ट में भेज दिया 'तबाही का देवता'