हवाई हमलों के बाद अब गाजा में जमीनी कार्रवाई करने टैंक लेकर पहुंची IDF, रक्षा मंत्री ने दी धमकी
Israeli Defence Minister : इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि इजरायल का अभियान अब और घातक होगा, इससे गाजा पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा.

IDF attack in Gaza : इजरायली सेना (IDF) गाजा पट्टी में हवाई हमलों के बाद अब फिर से जमीनी कार्रवाई करने पहुंच गई है. गाजा पट्टी में जमीनी कार्रवाई को अंजाम देने के लिए इजरायली सेना नेत्जारिम कॉरिडोर के इलाके में टैंक लेकर प्रवेश कर गई है. वहीं, इजरायल ने फिलिस्तीनियों को बंधक इजरायली नागरिकों को जल्द से जल्द रिहा करने और हमास को सत्ता से हटाने के लिए अंतिम चेतावनी जारी की.
इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने इजरायली सेना के अभियान को और घातक बनाने की चेतावनी देते हुए कहा कि गाजा में हमास का शासन इसके पूर्ण विनाश और बर्बादी की वजह बनेगा. IDF ने कहा, “इजरायली सेना के अभियान का उद्देश्य सीमा के पास सुरक्षा क्षेत्र का और विस्तार करना है और उत्तरी और दक्षिणी गाजा के बीच सुरक्षात्मक बफर जोर बनाना है.”
नेत्जारिम कॉरिडोर में घुसे इजरायल के टैंक
यरूशलम पोस्ट की रिपोर्ट की मुताबिक, इजरायली सेना अपने घातक टैंकों के साथ गाजा के नेत्जारिम कॉरिडोर के इलाके में घुस चुकी है, जो कि उत्तरी और दक्षिणी गाजा को अलग करने वाला रास्ता है. इस बीच IDF ने सलाहुद्दीन रोड तक लगभग इसके आधे हिस्से पर कब्जा कर लिया है.
वहीं, इजरायली सेना अब इस अभियान के और अधिक विस्तार करने की तैयारी में जुटी है. IDF ने कहा कि गाजा सीमा के दक्षिणी हिस्से में गोलान ब्रिगेड को तैनात किया गया है.
इजरायली रक्षा मंत्री ने गाजावासियों को दी अंतिम चेतावनी
रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल गाजा में इजरायली सेना ने बड़े पैमाने पर जमीनी कार्रवाई शुरू नहीं की है. हालांकि, 19 जनवरी को इजरायल और गाजा के बीच हुए अस्थायी युद्धविराम के बाद मंगलवार (18 मार्च) की सुबह में गाजा पट्टी में हुआ इजरायल का हवाई हमला अब तक का सबसे बड़ा हमला था. इस हमले में 425 से ज्यादा लोगों की मौत हुई. रक्षा मंत्री ने कहा, “इजरायल जल्द ही पट्टी में युद्ध क्षेत्रों के लिए निकासी आदेश जारी करेगा और यह गाजा के लोगों के लिए आखिरी चेतावनी है.”
रक्षा मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा, “हमास के आतंकियों के खिलाफ IDF का हवाई हमला सिर्फ पहला कदम था, इसके बाद हालात और ज्यादा खराब हो जाएंगे, जिसकी कीमत गाजा के लोगों को चुकानी पड़ेगी. क्योंकि इसके बाद इजरायल ऐसी ताकत का इस्तेमाल करेगा जो गाजा ने कभी देखी नहीं होगी.”
यह भी पढ़ेंः ‘हमने उनकी पोल खोल दी, इसलिए अब वो...’, डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर दिया बड़ा बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
