Israel-Hezbollah Ceasefire : हिजबुल्लाह के साथ लंबे समय से जारी युद्ध के बीच 27 नवंबर (बुधवार) को लागू हुए सीजफायर के बाद इजरायल ने लेबनान में अपना सबसे बड़ा एयर स्ट्राइक किया है. दो दिसंबर (सोमवार) को इजरायली लड़ाकू विमानों ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर कई मिसाइलें दागी. जिससे करीब 11 लोगों की मौत हुई है. उल्लेखनीय है कि इजरायल की ये कार्रवाई लेबनान से हिजबुल्लाह की ओर से इजरायल के ऊपर मोर्टार दागे जाने के बाद की गई है. 27 नवंबर (बुधवार) को लागू 60 दिनों के सीजफायर की घोषणा के बाद हिज्बुल्लाह का इजरायल के ऊपर मोर्टार दागने का यह पहला मामला था. वहीं, अब इन दोनों देशों के बीच लागू युद्धविराम के लागू रहने पर आशकाएं उठने लगी हैं.


हिजबुल्लाह के ठिकानों पर IDF पर हमला


इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने एक बयान जारी करके बताया कि इजरायली लड़ाकू विमानों ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ऑपरेटिव्स, दर्जनों रॉकेट लॉन्चरों और आतंकी समूह से संबंधित कई सुविधाओं पर जमकर हमले किए. इसके पहले सोमवार (2 दिसंबर) को हिजबुल्लाह ने दावा किया था उसने इजरायल  ओर से युद्धविराम समझौते के बार-बार उल्लंघन करने के बाद जवाबी कार्रवाई में मोर्टार दागे थे और इसे सीजफायर के दौरान लेबनान पर IDF पर हमलों के खिलाफ प्रारंभिक चेतावनी बताया था.


IDF ने हमले में हिजबुल्लाह का लॉन्चर था टारगेट


IDF ने बताया कि लड़ाकू विमानों के हमले में हिजबुल्लाह की सुविधाओं के अलावा माउंट डोव पर दो मोर्टार दागने के लिए इस्तेमाल किए गए लॉन्चर को भी अपना टारगेट बनाया था. आईडीएफ ने कहा कि इजरायल की सिर्फ मांग है कि लेबनान में संबंधित पक्ष अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करे और लेबनान का इलाके में हिजबुल्लाह के गतिविधियों पर रोक लगाए. इजरायल लेबनान में सीजफायर समझौते की शर्तों को पूरा करने के लिए बाध्य है.


डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायली बंधकों को लेकर दी चेतावनी


इजरायल-लेबनान के बीच जारी सीजफायर के बीच अमेरिका की नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में कैद किए इजरायली बंधकों को तुरंत रिहाई की मांग की है. ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘अगर जनवरी में उनके शपथ ग्रहण से पहले बंधकों को रिहाई नहीं हुई तो उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.’


यह भी पढ़ेंः Hezbollah Israel war: सीजफायर के बाद सातवें आसमान पर पहुंचा हिजबुल्लाह, इजरायल को लेकर कह दी ये बड़ी बात