Israel Attacks on Gaza Strip : इजरायली रक्षा बल (IDF) ने मंगलवार (18 मार्च) की सुबह गाजा पट्टी में भयंकर हवाई हमला कर दिया. इजरायल के इस भयंकर हमले से पूरा गाजा पट्टी थर्रा गई. एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल के इस भयंकर हवाई हमले में 413 से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए. इजरायल की ओर से मंगलवार को किया गया ये हवाई हमला 19 जनवरी को इजरायल-गाजा के बीच हुए युद्धविराम समझौते के बाद अब तक का सबसे बड़ा हमला है. इजरायली सेना ने सुबह-सुबह हमास के दर्जनों आतंकी ठिकानों पर बम बरसाए. वहीं, इसके बाद गाजा-इजरायल के बीच हुआ युद्धविराम समझौता भी टूट गया.
इजरायल के हमले में मारे गए बच्चे, बूढ़े और महिलाएं
गाजा के सिविल डिफेंस एजेंसी ने कहा, “रमजान के पवित्र महीने के दौरान हुए इजरायल के इस हवाई हमले में ज्यादातर बच्चों, बूढों और महिलाओं की मौत हुई है. इसके अलावा 150 से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिक घायल हैं.”
एजेंसी ने आगे कहा, “इजरायली बमों के विस्फोट की आवाज उत्तरी गाजा, गाजा सिटी, सेंट्रल और दक्षिणी गाजा के दीर अल-बलाह, खान यूनिस और रफा समेत कई इलाकों में सुनी गई. वहीं, गाजा पट्टी में हमास पुलिस और आंतरिक सुरक्षा सर्विस के प्रमुख महमूद अबू वत्फा की भी इजरायली धमाकों में कथित तौर पर मौत हो गई.”
IDF ने हमले को लेकर जारी किया बयान
इजरायल रक्षा बल से मंगलवार (18 मार्च) की सुबह की एक्स पर पोस्ट कर बयान जारी किया. IDF ने अपने बयान में कहा, “इजरायली रक्षा बल (IDF) राजनीतिक नेतृत्व की ओर से निर्धारित किए गए लक्ष्यों के हासिल करने के लिए पूरे गाजा पट्टी में हमास के सभी आतंकी ठिकानों को अपना निशाना बना रही है.” इस बीच इजरायल ने गाजा से सटे सभी इलाकों के सभी स्कूलों को भी बंद करने का आदेश दे दिया है.
एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की ऑफिस ने भी एक बयान जारी किया. इजरायली PMO ने अपने बयान में कहा, “पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज ने IDF को गाजा पट्टी में आतंकवादी संगठन हमास पर हमले का निर्देश दे दिया है. इजरायल ने यह फैसला हमास की ओर से हमारे बंधकों को रिहा करने से बार-बार इनकार करने और अमेरिकी राष्ट्रपति के दूत स्टीव विटकोफ और अन्य मध्यस्थों के सभी प्रस्तावों को अस्वीकार करने के बाद लिया है.”
यह भी पढे़ंः आखिर औरंगजेब के बारे में पाकिस्तान में क्या पढ़ाया जाता है? जानकर हैरान रह जाएंगे