Israel Lebanon Conflict LIVE: लेबनान में घर छोड़ भाग रहे हजारों लोग, आसमान से 'मौत' बरसा रहा इजरायल, हमले में 492 की गई जान
Israel Lebanon Conflict LIVE: इजराइली सेना ने लेबनान में लोगों से उन मकानों और इमारतों को तुरंत खाली करने को कहा जहां हिज्बुल्ला आतंकवादी समूह ने हथियार जमा कर रखे हैं।
हिजबुल्लाह के ठिकानों पर इजरायली सेना की ओर से लगातार एयर स्ट्राइक की जा रही है. अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल के हमलों के बाद दक्षिणी लेबनान से हजारों की संख्या में लोग घर छोड़कर भागने को मजबूर हो गए हैं. एक दिन पहले ही इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनान के लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की थी.
हिजबुल्लाह ने इजरायल पर 200 रॉकेट दागे हैं. वहीं, इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के 1500 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाते हुए एयर स्ट्राइक की है.
इजरायल पर हिजबुल्लाह ने पलटवार करते हुए करीब 20 रॉकेट दागे हैं. इस आंकड़े पर इजरायली सेना की ओर से मुहर लगाई गई है. अल जजीरा के अनुसार इजरायली सेना ने दावा किया है कि लड़ाकू विमानों ने कुछ रॉकेट को रोक दिया और वे सभी खुले इलाकों में गिरे. इससे किसी के हताहत होने या नुकसान की सूचना नहीं मिली है. हालांकि, हिजबुल्लाह ने हाल के घंटों में इजरायली ठिकानों पर कई रॉकेट और मिसाइल हमलों का दावा किया है. इनमें हाइफा शहर के साथ एयरबेस पर हमले भी शामिल हैं.
इजरायल ने एक हफ्ते के लिए देश में इमरजेंसी का ऐलान कर दिया है. इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने 30 सितंबर तक पूरे देश में 'स्पेशल होम फ्रंट सिचुएशन' का ऐलान किया है. इसके साथ ही लेबनान के लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है. इजरायल की ओर से हिजबुल्लाह के खात्मे के लिए लेबनान में लगातार एयर स्ट्राइक की जा रही हैं.
इजरायली सेना ने लेबनान में हिजबुल्लाह को निशाना बनाते हुए कई एयर स्ट्राइक्स को अंजाम दिया. लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इन हमलों में अब तक 492 लोगों की मौत हो चुकी है.
UN ने कहा कि वह लेबनान में इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच बढ़ती हिंसा पर बेहद चिंतित है. समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, UN के ह्यूमन राइट्स डिपार्टमेंट की प्रवक्ता रवीना शामदासानी ने कहा, हम लेबनान में तनाव बढ़ने, संचार उपकरणों, पेजर पर हमने जो हमले देखे, उसके बाद दोनों ओर से रॉकेट हमले को लेकर बेहद चिंतित हैं. इससे दोनों के बीच संघर्ष बढ़ता दिख रहा है.
लेबनान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए अमेरिकी सेना ने अपने जवानों को मिडिल ईस्ट में भेजना शुरू कर दिया है. हालांकि, अभी काफी कम सैनिकों को भेजा जा रहा है.
लेबनान की टेलीकॉम कंपनी ने बताया कि करीब 80 हजार लोगों को सोमवार को कॉल आई कि वे अपने घरों को छोड़ दें. Ogero कंपनी के सीईओ ने बताया कि ये कॉल्स देशभर में लोगों के पास आई हैं.
इजरायल लेबनान पर हिज्बुल्लाह के खिलाफ बड़ी सैन्य कार्यवाही की तैयारी कर रहा है. इजरायली पीएम नेतन्याहू ने लेबनान के लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की. उन्होंने लेबनान के लोगों से इस अपील को गंभीरता से लेने को कहा है. नेतन्याहू ने लेबनान के लोगों से कहा कि इजरायल की लड़ाई आपसे नहीं है, यह हिज्बुल्लाह के खिलाफ है. हिजबुल्लाह लंबे वक्त से ह्यूमन शील्ड का इस्तेमाल कर रहा है. हिज्बुल्लाह ने आपके कमरों में रॉकेट और गैरेज में मिसाइलों को रख रखा है. इन मिसाइलों और रॉकेट्स के निशाने पर हमारे शहर और हमारे लोग हैं. अपने लोगों की रक्षा करने के लिए हमें इन हथियारों को बाहर लाना होगा. अभी आप अपना घर छोड़ दें, बाद में आप अपने घरों में सुरक्षित आ सकते हैं.
बैकग्राउंड
Israel Lebanon Conflict LIVE: इजराइल फिलहाल दक्षिणी लेबनान में फिर से हमले कर रहा है. इजरायल की मिलिट्री अब लेबनान की राजधानी बेरूत को निशाना बनाने वाली है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट में सोमवार को बताया गया कि अब उसके निशाने पर लेबनान की राजधानी है. इस बीच, लेबनान के मंत्री नासिर यासीन की ओर से जानकारी दी गई कि दक्षिणी लेबनान को छोड़कर कम से कम 10 हजार लोग भाग रहे हैं. उधर, इजरायल में भी एक हफ्ते की इमरजेंसी घोषित की गई है.
इससे पहले सोमवार को इजरायल की सेना ने लेबनान में बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए. इजरायली मिसाइलों ने दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में हिजबुल्लाह के 300 से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया. इन हमलों में 492 लोगों के मारे जाने की खबर है.
खुफिया एजेंसी से मिली जानकारी के आधार पर हुई कार्रवाई
इजरायली सेना ने बताया कि हमले दक्षिणी लेबनान और बेका घाटी में केंद्रित थे. बयान में दावा किया गया कि आईडीएफ के लड़ाकू विमानों ने हिजबुल्लाह से संबंधित आतंकी ठिकानों पर हमला किया. IDF ने बताया कि अब तक 300 से अधिक ठिकानों पर हमले किए जा चुके हैं. सुरक्षा बलों के मुताबिक, यह ऑपरेशन खुफिया विभाग और वायु सेना के साथ मिलकर किया गया.
घर छोड़ दें लेबनान के लोग- नेतन्याहू
इजरायल लेबनान पर हिज्बुल्लाह के खिलाफ बड़ी सैन्य कार्यवाही की तैयारी कर रहा है. इजरायली पीएम नेतन्याहू ने लेबनान के लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की. उन्होंने लेबनान के लोगों से इस अपील को गंभीरता से लेने को कहा है. नेतन्याहू ने लेबनान के लोगों से कहा कि इजरायल की लड़ाई आपसे नहीं है, यह हिज्बुल्लाह के खिलाफ है. हिजबुल्लाह लंबे वक्त से ह्यूमन शील्ड का इस्तेमाल कर रहा है. हिज्बुल्लाह ने आपके कमरों में रॉकेट और गैरेज में मिसाइलों को रख रखा है. इन मिसाइलों और रॉकेट्स के निशाने पर हमारे शहर और हमारे लोग हैं. अपने लोगों की रक्षा करने के लिए हमें इन हथियारों को बाहर लाना होगा. अभी आप अपना घर छोड़ दें, बाद में आप अपने घरों में सुरक्षित आ सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -