India On Israel: IDF के इस हमले से टेंशन में भारत, जानें क्यों इजरायल के खिलाफ दिया 34 देशों का साथ
India On Israel: इजरायल लेबनान को अगला गाजा बनाने की फिराक में है. वो लगातार बेरूत पर हमला कर रहा है. इसी बीच IDF ने संयुक्त राष्ट्र के शांति रक्षकों पर भी हमला कर दिया, जिसके बाद तनाव बढ़ गया है.
India On Israel After Attacking UN Peacekeepers: इजरायली सेना लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाकर लगातार हमला कर रही है. इस बीच IDF ने लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल (UNIFIL) की चौकियों पर भी हमला कर रहा है. मामले पर भारत ने शनिवार (12 अक्टूबर 2024) को संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों की सुरक्षा पर जोर दिया. संयुक्त राष्ट्र में भारतीय मिशन ने कहा कि वह UNIFIL का समर्थन करने वाले 34 देशों द्वारा जारी संयुक्त बयान के साथ पूरी तरह से सहमत है.
मामले पर भारत ने कहा कि शांति रक्षकों की सुरक्षा बेहद जरूरी है. इसे मौजूदा UNSC प्रस्तावों के अनुसार सुनिश्चित किया जाना चाहिए. 600 भारतीय सैनिक लेबनान में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन का हिस्सा हैं और इजरायल-लेबनान सीमा पर 120 किलोमीटर लंबी ब्लू लाइन पर तैनात हैं. लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल (UNIFIL) ने शनिवार (12 अक्टूबर 2024) को एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि क्षेत्र में चल रही सैन्य गतिविधि के बीच उनके नकौरा मुख्यालय में कल रात एक शांतिदूत घायल हो गया. गोली लगने से घायल हुए सैनिक की स्थानीय अस्पताल में सर्जरी की गई, जिसके बाद उसकी हालत स्थिर है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने की अपील
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल द्वारा हमला करने पर अपील की है कि लेबनान में हिजबुल्लाह के साथ संघर्ष के दौरान इजरायल संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों पर गोलीबारी बंद करें. इजरायल रक्षा बल आईडीएफ) उसके सैनिक घटना के लिए जिम्मेदार थे, जिसमें लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल (UNIFIL) के दो श्रीलंकाई सैनिक घायल हो गए थे.
आयरलैंड के लेबनान में 379 सैनिक
आयरिश प्रधानमंत्री साइमन हैरिस ने लेबनान में संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों पर इजरायल के हमले को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया है. UNIFIL शांति रक्षा मिशन के हिस्से के रूप में आयरलैंड के लेबनान में 379 सैनिक हैं. हाल के हमलों में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन गुरुवार को दो इंडोनेशियाई सैनिक घायल हो गए.
ये भी पढ़ें: India-UK Ties: बोरिस जॉनसन ने क्यों की पीएम मोदी की तारीफ? पूर्व भारतीय राजदूत ने बताई पूरी कहानी