बाल-बाल बचे बेंजामिन नेतन्याहू! हिजबुल्लाह ने ड्रोन अटैक में इजरायली PM के घर को बनाया निशाना
Israel Lebanon War: बताया जा रहा है कि यह ड्रोन हमला लेबनान की तरफ से मध्य इजरायली शहर कैसरिया में नेतन्याहू के घर को निशाना बनाते हुए किया गया था. हालांकि नेतन्याहू का घर सुरक्षित है.
![बाल-बाल बचे बेंजामिन नेतन्याहू! हिजबुल्लाह ने ड्रोन अटैक में इजरायली PM के घर को बनाया निशाना Israel Lebanon War Drone From Lebanon Hits Home in Central Israeli City of Caesarea Netanyahu's Residence Was Target बाल-बाल बचे बेंजामिन नेतन्याहू! हिजबुल्लाह ने ड्रोन अटैक में इजरायली PM के घर को बनाया निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/19/01c94b57dd867302e2bbb22f90c0137f1729321227205858_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Israel Lebanon War Latest News: लेबनान ने शनिवार (19 अक्टूबर 2024) को इजरायल पर जवाबी हमला किया. इजरायली न्यूज पेपर हारेट्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, लेबनान की तरफ से एक ड्रोन हमला किया गया. यह हमला मध्य इजरायली शहर कैसरिया में एक घर पर किया गया. बताया जा रहा है कि हमले का लक्ष्य नेतन्याहू का घर था. हालांकि नेतन्याहू का घर सुरक्षित है.
इजरायल डिफेंस फोर्सेज का कहना है कि लेबनान से तीन ड्रोन दागे गए और उनमें से एक ने मध्य इजरायली शहर कैसरिया में एक घर को निशाना बनाया. यह ड्रोन जहां गिरा, उस इमारत को नुकसान पहुंचा है, लेकिन इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
अचानक हुआ विस्फोट, जांच में सेना और पुलिस
स्थानीय पुलिस का कहना है कि कैसरिया क्षेत्र में विस्फोट की आवाज सुनी गई थी. लेबनान की तरफ से किए गए इस विमान के हमले की जांच की जा रही है. इजरायली मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, आयरन डोम इन ड्रोन को रोकने में असमर्थ साबित हुआ. इजरायली मीडिया ने इस पर सवाल भी उठाए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि एक ड्रोन आसानी से इजरायल की सीमा में घुस आया. बताया जा रहा है कि यह ड्रोन सेना के हेलीकॉप्टर के बगल से निकला.
तीन ड्रोन में से सिर्फ 2 ही आए पकड़ में
वहीं, इजरायली सेना के अनुसार, तीन ड्रोन लेबनान से हाइफा की ओर बढ़े थे, जिनमें से केवल दो का पता लगाया जा सका और उन्हें रोका गया. इस दौरान तीसरा ड्रोन कैसरिया में एक इमारत पर जा टकराया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विस्फोट बहुत बड़ा था. रिपोेर्ट की मानें तो ड्रोन लेबनान से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर उड़ा और सीधे कैसरिया में एक इमारत से टकराया, जिसके छर्रे एक बगल वाली बिल्डिंग तक पहुंचे.
आयरन डोम के फेल होने की भी जांच शुरू
हालांगकि ड्रोन के इजरायली कब्जे वाले हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद उत्तरी तेल अवीव में ग्लिलोट बस्ती में सैन्य ठिकानों पर सायरन बजने लगे. इजरायली कब्जे वाली सेना ने यह भी नोट किया कि इमारत पर हमला करने से पहले ड्रोन एक घंटे तक ऊपर मंडराता रहा, बाद में, इजरायली मीडिया ने बताया कि इजरायली कब्जे वाली सेना ने नेतन्याहू के आवास को निशाना बनाने वाले ड्रोन को रोकने में वायु रक्षा प्रणाली की विफलता के साथ-साथ सायरन को सक्रिय करने में विफलता की जांच शुरू की है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)