(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hezbollah Commander: जानें कौन था हिजबुल्लाह का टॉप कमांडर इब्राहिम कुबैसी? जिसे इजरायल में मार गिराया
इजरायली सेना ने बीते मंगलवार को हिजबुल्लाह के साथ जारी संघर्ष में बड़ी सफलता हासिल करते हुए टॉप कमांडर इब्राहिम कुबैसी को मौत की नींद सुला दिया, जो इजरायल के लिए पिछले 2 दशकों से सिरदर्द बना हुआ था।
Hezbollah Commander ibrahim qubaisi: हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर इब्राहिम कुबैसी (ibrahim qubaisi) को बीते मंगलवार इजरायल ने मौत के घाट उतार दिया था. IDF द्वारा की गई बमबारी में रॉकेट यूनिट के कमांडर की जान चली गई. इस बात की पुष्टी खुद IDF ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दी थी. इसके अलावा आज खुद हिजबुल्लाह ने पुष्टि की कि उसके वरिष्ठ कमांडर इब्राहिम कुबैसी बेरूत पर इजरायली हमले में मारे गए. बता दें कि इब्राहिम कुबैसी पिछले 24 सालों से इजरायल के लिए आंखों का कांटा बना हुआ था. हालांकि, आखिरकार उसे मारकर इजरायली सेना ने राहत की सांस ली है. मारे गए हिजबुल्लाह कमांडर ने कई इजरायली सैनिकों को मौत के घाट उतार चुका है.
इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने खुफिया जानकारी के आधार पर हिजबुल्लाह आतंकवादी संगठन के मिसाइल यूनिट के कमांडर को मार गिराया था. IDF ने जानकारी दी कि कुबैसी कई हवाई हमलों का जिम्मेदार था. उसने साल 2000 में 3 इजरायली सैनिकों का अपहरण कर बड़ी ही बेरहमी से मार दिया था. हालांकि, बाद में सैनिकों के डेड बॉडी को 2004 में कैदियों की अदला-बदली में वापस कर दिए गए. उस हाई-प्रोफाइल हमले में कुबैसी की भागीदारी ने हिज़्बुल्लाह की सैन्य शाखा के भीतर उनकी स्थिति को मजबूत कर दिया.
1980 के दशक में समूह में शामिल हुआ था कुबैसी
कुबैसी हिजबुल्लाह का एक अनुभवी कमांडर था. वो 1980 के दशक में समूह में शामिल हुआ था. उसके बाद से उसने सटीक-निर्देशित मिसाइल कार्यक्रम सहित विभिन्न मिसाइल और रॉकेट यूनिट की कमान संभाली और इजरायल के खिलाफ हिजबुल्लाह की सैन्य रणनीति में गहराई से शामिल थे. समूह के भीतर वरिष्ठ सैन्य नेताओं के साथ उनके गहरे संबंध थे.
लेबनान पर रॉकेट बरसा रहा इजरायल
इजरायल कई दिनों से लेबनान पर रॉकेट बरसा रहा है. जिसमें अभी तक लगभग 560 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. वहीं 1600 से ज्यादा घायल हो चुके हैं। आलम ये है कि हजारों की संख्या में लोगों को जान बचाकर भागने पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: हिजबुल्लाह से लड़ाई के बीच कैसे हैं हजारों भारतीय कामगार, इजरायली राजदूत ने दी जानकारी