Israel-Lebanon conflict: नसरल्लाह अब तक लापता! हिजबुल्लाह के ठिकानों को चुन-चुनकर निशाना बना रहा इजरायल
Israel-Lebanon: इजरायल ने हिजबुल्लाह को किसी भी कीमत पर छोड़ने के मूड में नहीं है. इसके लिए इजरायली सेना लगातार लेबनान में हवाई हमला कर आतंकी ठिकानों को निशाना बना रही है.
Israel-Lebanon conflict News: इजरायली सेना हिजबुल्लाह का दुनिया के नक्शे से नाम हटाने की पूरी कोशिश कर रहा है. इसके लिए उन्होंने बीते 1 हफ्ते से लेबनान में हवाई हमले तेज कर दिए हैं. उनका मुख्य निशाना हिजबुल्लाह के ठिकाने हैं, जहां वो अपने हथियारों को छुपा कर रखते हैं.
इसके अलावा सेना समूह से जुड़े हर छोटे-बड़े आतंकी को चुन-चुनकर अपना टारगेट बनाने के कोशिश में लगातार काम कर रही है. इसी क्रम में बीती रात को IDF के लड़ाकू विमानों ने उन इमारतों पर हमला किया जहां हथियार रखे गए थे. उनका निशाना वैसे सैन्य इमारतों पर था जहां आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह के आतंकवादी काम कर रहे थे.
आईडीएफ का लेबनान में हिजबुल्लाह की सैन्य क्षमताओं और बुनियादी ढांचे पर हमला करना, क्षति पहुंचाना एकमात्र लक्ष्य है. बीते दिन हुए हमले में हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह के बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
हिजबुल्लाह का एक कमांडर किया ढेर
इजरायली सेना ने अपने हमले को लगातार बढ़ा रही है. अपने ऑपरेशन के दौरान बीती रात इजरायल को बड़ी सफलता भी हाथ लगी जब उन्होंने हिजबुल्लाह की मिसाइल यूनिट के कमांडर मुहम्मद अली इस्माइल और उनके डिप्टी हुसैन अहमद इस्माइल को हवाई हमले में मार गिराया.
मरने वाला अली इस्माइल इजरायल के खिलाफ कई आतंकवादी हमलों अंजाम देने के लिए जिम्मेदार था. उसने ही बुधवार को इजरायल पर मिसाइलों की बारिश कर दी थी. इससे पहले IDF ने हिजबुल्लाह रॉकेट फोर्स के प्रमुख आतंकवादी इब्राहिम मोहम्मद कबीसी के साथ-साथ इस इकाई के अन्य वरिष्ठ कमांडरों को मौत के घाट उतार चुका है.
🔴Muhammad Ali Ismail, the Commander of Hezbollah’s Missile Unit in southern Lebanon, and his deputy, Hussein Ahmad Ismail, were eliminated in a precise IAF strike.
— Israel Defense Forces (@IDF) September 28, 2024
Ali Ismail was responsible for directing numerous terrorist attacks against the State of Israel, including the… pic.twitter.com/Esoyg4pLM7
हिजबुल्लाह के हमले की वीडियो
हिजबुल्लाह भी इजरायल पर किसी भी तरह से हमला करने का मौका नहीं छोड़ रही है. इसके लिए वो रात के वक्त भी अटैक कर रही है. हमले से जुड़ा एक वीडियो IDF ने एक्स पर पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने जानकारी दी की उत्तरी इजरायल के एक घर पर लेबनान की तरफ से एक रॉकेट हमला किया गया, जिसे घर तहस-नहस हो गया.
Hezbollah. Targets. Civilians.
— Israel Defense Forces (@IDF) September 27, 2024
Take a look at this house in northern Israel that was just directly hit by a rocket launched from Lebanon: pic.twitter.com/yzMWxqBKMR
ये भी पढ़ें: Israel-Lebanon Conflict: इजरायली एयर स्ट्राइक में मारी गई हिजबुल्लाह चीफ की बेटी जैनब, नसरुल्लाह अभी भी लापता