Israel Palestine Attack: डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेसिडेंट जो बाइडन पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- 'इजराइल में हमास के हमले को किया फंड'
Israel Palestine: दशकों से चले आ रहे इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष में हमास ने बड़े पैमाने पर करीब 5000 रॉकेट से हमला किया. इसके वजह से इजराइल के करीब 300 लोगों की मौत हो गई.
Donald Trump Claim On Joe Biden: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने देश के प्रेसिडेंट जो बाइडेन (Joe Biden) पर इजराइल पर हमास के हमले को इनडायरेक्ट रुप में फंड करने का आरोप लगाया है. डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान में कहा, "हमास के ये हमले अपमानजनक हैं और इजरायल को भारी ताकत के साथ अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है."
डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाते हुए कहा कि अफसोस की बात है कि अमेरिकी करदाताओं के पैसे से इन हमलों को फंड करने में मदद मिली, जिसके बारे में कई रिपोर्ट में कहा गया है कि ये फंड बाइडेन प्रशासन से आया है. ट्रंप के आरोपों के समर्थन में रिपब्लिकन पार्टी का दावा है कि Prisoner Act समझौते के हिस्से के रूप में पिछले महीने ईरान को जारी किए गए 6 बिलियन डॉलर (करीब 500 करोड़) का इस्तेमाल हमास के हमले को फंड करने के लिए किया गया था.
व्हाइट हाउस के उप प्रेस सचिव का बयान
व्हाइट हाउस के उप प्रेस सचिव एंड्रयू बेट्स ने सोशल मीडिया पर कहा कि ये हर मामले में एक शर्मनाक झूठ है. वो भी ऐसे समय में जब दोनों पक्षों को इजरायल की रक्षा के समर्थन में पूरी तरह से एकजुट होना चाहिए. बेट्स ने तीखी प्रतिक्रिया में कहा, "इस पैसे का इस्तेमाल केवल खाने की वस्तु और दवा जैसी मानवीय जरूरतों की खरीद के लिए किया जा सकता है.
हमास समूह ने हमले को ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड नाम दिया
दशकों से चले आ रहे इजराइल-फिलिस्तीन संघर्षो के सबसे खूनी संघर्ष में हमास ने बड़े पैमाने पर करीब 5000 रॉकेट से हमला किया. इसके वजह से इजराइल के करीब 300 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 1800 लोग घायल हो गए. गाजा अधिकारियों ने कहा कि तटीय क्षेत्र पर तीव्र इजरायली हवाई हमलों ने मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या 232 है और करीब 1700 लोग घायल हो चुके हैं.
हमास लड़ाकों ने हजारों रॉकेट दागे और गाजा के सुरक्षा अवरोध को तोड़ दिया, आसपास के इजरायली कस्बों और सैन्य चौकियों पर हमला किया. चरमपंथी हमास समूह के लोगों ने इजराइल के लोगों को भी निशाना बनाया. उन्होंने राहगीरों पर गोलियां भी चलाईं. चरमपंथी हमास समूह ने हमले को ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड नाम दिया है. उन्होंने वेस्ट बैंक में प्रतिरोध सेनानियों के साथ-साथ अरब और इस्लामी देशों को लड़ाई में शामिल होने का आह्वान किया.
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का बयान
हमास प्रमुख इस्माइल हानियेह ने कहा कि समूह एक बड़ी जीत के कगार पर है. इज़राइल रक्षा बलों ने भी घातक हमलों के जवाब में युद्ध की घोषणा की. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि IDF हमास की क्षमताओं को नष्ट करने के लिए अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल करने वाली है. हम उन पर अंत तक हमला करेंगे और इजरायल और उसके लोगों पर उनके की ओर से लाए गए इस काले दिन का बदला लेंगे.
ये भी पढ़ें:Israel Attack Highlights: इजराइल ने खाई गाजा को कब्जे में करने की कसम, अब तक 426 बार की एयरस्ट्राइक