Israel Palestine Attack: इस वक्त पूरी दुनिया जहां रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध से चिंतित थी, वहीं दूसरी तरफ कल हमास और इजराइल के बीच जंग की शुरुआत हो गई. आपको बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 590 दिनों से युद्ध जारी है. इस दौरान युद्ध प्रभावित क्षेत्रों से दिल दहला देने वाली वीडियो सामने आ चुकी है. हालांकि, अगर हम चरमपंथी समूह हमास और इजराइल के बीच शुरू हुए युद्ध की बात करे तो शुरुआत के मात्र 2 घंटों के भीतर ऐसे दृश्य और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे हैं, जो काफी विचलित करने वाली है.
फिलिस्तीन के चरमपंथी समूह हमास ने कल यानी 7 अक्टूबर को इजराइल पर लगभग 5000 रॉकेट दागे, जिसके बाद इजराइली सरकार ने युद्ध का ऐलान कर दिया. इजराइल ने जवाबी हमले में सैकड़ों की संख्या में रॉकेट दागे. ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक इस युद्ध में दोनों तरफ से कुल मिलाकर करीब 550 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं करीब 3500 लोग घायल हो चुके हैं.
इजराइल और हमास से जुड़े हमले की वीडियो
इजराइल और हमास से जुड़े हमले की वीडियो की बात करे तो एक वीडियो में जर्मनी की मृत महिला का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जिसमें उसे निर्वस्त्र करके गाड़ी पर घुमाया जा रहा है.
वहीं एक दूसरे वीडियो में इजराइली महिला सैनिक को बंधक बनाकर हमास के लड़ाकू बंदूकधारी रोड पर घूमा रहे हैं. हमास के तरफ से किए गए हमले का ईरान के संसद में जोरशोर से स्वागत भी किया है, जहां पर सांसद मुर्दाबाद इजराइल के नारे लगाते हुए वीडियो में देखे जा सकते हैं.
लाश पर पैर रखकर जश्न मनाया
सोशल मीडिया पर रूस यूक्रेन से जुड़े हमले का वीडियो भी जबरदस्त तरीके के वायरल हुई थी. हालांकि, उसकी तुलना में इजराइल और हमास युद्ध की वीडियो बहुत अमानवीय है. एक वीडियो में दिखाया गया है कि फिलिस्तीनी लोगों ने एक इजराइली नागरिक को गाड़ी से बाहर निकालकर मार देते हैं और उसके लाश पर पैर रखकर जश्न मानते हैं.
ये भी पढ़ें:Israel Gaza Attack: हमास ने क्यों दागे इजराइल पर 300 से ज्यादा मिसाइल, पाकिस्तानी शख्स बोला- कश्मीर को...