Israel-Palestine Conflict: इजराइल पर शनिवार (7 अक्टूबर) की सुबह फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास ने अचानक गाजा से कई रॉकटे दाग दिए. इसके अलावा हमास ने  दक्षिणी इजराइल में घुसपैठ की. 


हमास ने अपने इस ऑपरेशन को 'अल-अक्सा फ्लड' नाम दिया तो इसके जवाब में इजराइल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए  'ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड' घोषित किया. इसमें कई लोगों की जान गई तो सैकड़ो लोग घायल हुए हैं. जानें अभी तक क्या-क्या हुआ?


कितने लोगों की जान गई?
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने इजराइल की बचाव सेवा के हवाले से बताया कि हमास के हमले में 70 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. अलजजीरा के मुताबिक, 750 लोग घायल हुए हैं. अलजजीरा ने अपनी रिपोर्ट में गाजा के मेडिकल से जुड़े सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि इसमें फिलिस्तीन के 160 लोग की जान गई है तो वहीं 1000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. 


बेंजामिन नेतन्याहू ने क्या कहा? 
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश के लोगों से कहा, ''हम युद्ध में हैं औऱ इसे जीतेंगे.''  नेतन्याहू ने कहा कि उनका देश अपने दुश्मन से अभूतपूर्व कीमतवसूल करेगा. रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि दुश्मन को छोड़ा नहीं जाएगा. 


फिलिस्तीन ने क्या कहा?
टाइम्स ऑफ इंडिया ने न्यूज एजेंसी डब्ल्यूएएफए के हवाले से बताया कि फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने आपातकालीन मीटिंग में कहा कि हमें आतंक के खिलाफ अपनी सुरक्षा करने का अधिकार है. 


हमास ने क्या कहा?
अलजजीरा से बात करते हुए हमास के डिप्टी चीफ सालेह अल-अरौरी ने दावा किया कि हमने कई लोगों को बंदी बना लिया है. हमने इतने लोगों को बंदी बना लिया है कि इजराइल को फिलिस्तीन के कैदियों को रिहा करने पड़े. हमास के प्रवक्ता खालेद कादोमी ने अलजजीजा से बात करते हुए कहा, ''ये हमला फिलिस्तीन के लोगों के खिलाफ हो रहे अत्याचार के जवाब में है.'' 


इजराइली नागरिकों को बनाया बंधी 
एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल की सेना के प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि हमास के चरमपंथियों ने गाजा में इजराइली नागरिकों और सैनिकों को बंधक बना रखा है.  वहीं इजराइली न्यूज पेपर Haaretz की रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल के दक्षिण में रहने वाले लोग अधिक सुरक्षाबल भेजने की मांग कर रहे हैंय 


गाजा पट्टी के लोगों को दिया गया ये निर्देश 
इजराइली सेना ने गाजा पट्टी के नजदीकी शहरों के निवासियों को अपने घरों में रहने को कहा है. टाइम्स ऑफ इंडिया ने एएफपी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि गाजा पट्टी के कई लोग बॉर्डर के पास वाले एरिया से अपना घर छोड़कर चले गए हैं. 


भारत ने जारी की एडवाइजरी
इस बीच भारत ने इजराइल में रहने वाले भारतीय लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की. इसमें भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी.


दूतावास ने अपने एडवाइजरी में कहा, “इजराइल में वर्तमान स्थिति को देखते हुए, इजराइल में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध किया जाता है कि वे सतर्क रहें और स्थानीय अधिकारियों की सलाह के अनुसार सुरक्षा नियमों का पालन करें. कृपया सावधानी बरतें, अनावश्यक आवाजाही से बचें और सुरक्षित स्थलों के करीब रहें.”


दूतावास की वेबसाइट के मुताबिक, इजराइल में लगभग 18,000 भारतीय नागरिक हैं. 


इनपुट भाषा से भी. 


ये भी पढ़ें- इजराइल पर हमले के बाद एयर इंडिया ने तेल अवीव की उड़ानें की रद्द, जानें क्यों लिया ये फैसला?