israel palestine protest : इजरायल के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के कई वीडियो क्लिप वायरल हो रहे हैं. ताजा वीडियो में एक महिला इजरायल के प्रति अपना गुस्सा जाहिर करते दिख रही है. बुजुर्ग महिला यहूदी महिलाओं से रेप की बात कर रही है. वीडियो के मुताबिक, महिला फिलिस्तीन का झंडा हाथ में लेकर आती है और एक कथित यहूदी महिला के पास आकर कहती है कि यहूदी महिलाएं इतनी बदसूरत हैं कि उनका रेप भी नहीं किया जा सकता, शायद कॉन्डम लगाने के बाद भी, तभी अन्य प्रदर्शनकारी उस महिला को खींचकर ले जाते हैं. इस वीडियो को ब्रिटिश कोलंबिया के वैंकूवर का बताया जा रहा है और लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं.
लोगों ने की आलोचना
एक यूजर ने लिखा, इंटरनेट पर लोग किस तरह अपनी कट्टरता को खुलेआम दिखा रहे हैं. शायद वे भूल जाते हैं कि इंटरनेट सभी के लिए है, इस वीडियो को उसके बच्चे, पोते-पोतियां, आने वाली पीढ़ियां भी देखेंगी और कहेंगी कि ये कितनी घृणित दादी थी. दूसरे यूजर ने लिखा, द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यहूदी लोगों के प्रति इतनी नफरत कभी नहीं देखी है.
एक छात्रा को पीटकर किया घायल
वहीं, दूसरा वीडियो कैलिफोर्निया के यूसीएलए विश्वविद्यालय के परिसर से वायरल हुआ. इसमें एक यहूदी छात्रा को पीट पीटकर बेहोश कर दिया गया. चोट लगने के कारण उसके सिर से खून भी बहता दिख रहा है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया कि हमास समर्थक करीब 5 छात्रों ने उसके ऊपर हमला किया.
इस पर एक अमेरिकी पत्रकार ने लिखा, यह स्वीकार्य नहीं है. एक छात्रा को तब तक पीटा गया, जब तक वह बेहोश नहीं हो गई. उसके सिर पर जोरदार हमला किया गया. यूसीएलए के इन छात्रों ने आतंकवादियों की सभी हथकंडों को कॉपी पेस्ट किया है. यह एक अपराध है. विश्वविद्यालय के अध्यक्ष को भी इसके लिए गिरफ्तार करना चाहिए, क्योंकि इस मामले में उन्होंने अपना काम नहीं किया.