Israel Hamas War: हमास-इजरायल युद्ध में कई विदेशी नागरिकों के लिए भी तकलीफदेह रहा है. 7 अक्टूबर को हमास के औचक हमले के बाद इजरायल में कई लड़ाके घुस आए थे. दक्षिणी इजरायल के सुपरनोवा म्यूजिक फेस्ट में भाग लेने वाले कई नागरिकों को हमास ने अगवा कर लिया. इस फेस्ट से जर्मनी की नागरिक शनि लौक को भी अगवा किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमास के लड़ाकों ने उन्हें बगैर कपड़े के शहर में घुमाया था. इसके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए.


जर्मन नागरिक शनि लौक की मां रिकार्डा लौक का कहना है कि उन्हें इजरायली सेना से जानकारी मिली है कि उनकी बेटी मर गई है. जर्मन विदेश मंत्रालय की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. रिकार्डा लौक ने कहा,"दुर्भाग्य से, हमें कल खबर मिली कि मेरी बेटी अब जीवित नहीं है." उनकी बहन आदि ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में शनि लौक की मृत्यु की पुष्टि की. उन्होंने कहा, "यह बहुत दुख के साथ है कि हम अपनी बहन, शनि निकोल जेडएल की मृत्यु की जानकारी दे रहे हैं."


महिला के पास थी दोहरी नागरिकता


रिकार्डा लौक ने कहा कि उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल थी और उनका इलाज गाजा के अस्पताल में चल रहे थे. शनि लौक के पास जर्मनी और इजरायल की दोहरी नागरिकता थी. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, वह कभी जर्मनी में नहीं रहीं लेकिन रिश्तेदारों के साथ रहने के लिए नियमित रूप से जर्मनी जाया करती थीं. उनकी मां रिकार्डा जर्मनी में कैथोलिक धर्म को मानती थी. लेकिन बाद में उन्होंने इजरायल में प्रवास कर लिया और यहूदी धर्म को मानने लगी. हालांकि शनि लौक के दादा-दादी दक्षिणी जर्मन शहर रेवेन्सबर्ग में रहते हैं.


ये भी पढ़ें:
हमास ने जारी किया महिला बंधकों का वीडियो तो बेंजामिन नेतन्याहू बोले, '...गले लगाता हूं', अब तक साढ़े 9 हजार लोगों की गई जान