Israel-Palestine Conflict: इजराइल को अब तक देश के दक्षिणी हिस्सी में मौजूद गाजा से हो रहे हमले से निपटना पड़ रहा था. लेकिन अब उसे उत्तर से भी हो रहे हमले से निपटना पड़ रहा है. दरअसल, इजराइल के ऊपर लेबनान ने हमला बोला है. लेबनान की तरफ से मिसाइलें और मोर्टार इजराइली इलाके में दागी गई हैं. लेबनान की तरफ से दागी गईं मिसाइलें माउंट दोव क्षेत्र में आकर गिरी हैं. अभी तक इस हमले में किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है.
माना जा रहा है कि इजराइल के ऊपर ये हमला हिज्बुल्ला ने किया है. हिज्बुल्ला पहले भी इजराइल को निशाना बना चुका है. वहीं, इजराइल डिफेंस फोर्स ने लेबनान में तोप से गोले दागे हैं. इजराइली सेना ने एक बयान में कहा, 'आईडीएफ इस तरह के हमले की संभावना को ध्यान में रखते हुए पहले से ही तैयारी कर रहा था. हम सभी क्षेत्रों में ऑपरेट करेंगे. हर हर समय इजराइली नागरिकों की सुरक्षा का ख्याल रखने का काम करेंगे.' आईडीएफ के सैनिक लेबनान सीमा पर मौजूद भी हैं.
लेबनान-इजराइल खुद को मानते हैं दुश्मन देश
लेबनान और इजराइल दोनों एक-दूसरे को दुश्मन देश मानते हैं. दोनों के बीच हुए संघर्ष के बाद 2006 में एक शांति समझौता हुआ, जिसके बाद से ही शांति बनी रही है. मगर हाल के सालों में लेबनान की तरफ से छोटे-मोटे मिसाइल हमले इजराइल की ओर किए जाते रहे हैं. इजराइल इसका जवाब भी देता रहा है. अधिकतर हमलों के पीछे हिज्बुल्ला का हाथ होता है, जो लेबनान में काफी ज्यादा एक्टिव है. पश्चिमी मुल्कों ने हिजब्बुला को आतंकी संगठन घोषित किया हुआ है.
इजराइल में 300 लोगों की मौत
वहीं, हमास के अचानक किए गए हमलों की वजह से अब तक 300 से ज्यादा इजराइली लोगों की मौत हुई है. इजराइली अधिकारियों ने बताया है कि अब तक इस हमले में 1800 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. रविवार सुबह तक के आंकड़ों के मुताबिक, इजराइल में हमले की वजह से घायलों की संख्या 1864 है. इसमें से 19 लोग ऐसे हैं, जिनकी हालत काफी ज्यादा गंभीर है, जबकि 326 लोगों को गंभीर रूप से चोटें आई हैं. फलस्तीन में भी हताहतों की संख्या कुछ ऐसी ही है.
यह भी पढ़ें: इजराइल पर हमास के हमले से क्या तीसरे इंतिफादा की हुई शुरुआत? यहां जानिए क्या है ये