(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Israel-Hamas War Highlights: गाजा पट्टी की घेराबंदी की तैयारी, इजरायल के रक्षा मंत्री बोले- बिजली, खाना, फ्यूल की सप्लाई रोको
Israel-Palestine Conflict Live Updates: इजराइल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध की वजह से अब तक सैकड़ों लोगों की जान चली गई है. इस युद्ध की वजह से मची तबाही ने सबको हिलाकर रख दिया है.
LIVE
Background
Israel-Palestine War: इजराइल और फिलिस्तीन समर्थक चरमपंथी संगठन हमास के बीच शनिवार से ही जंग छिड़ी हुई है. हमास ने इजराइल पर रॉकेट दागने के बाद गाजा पट्टी की सीमाओं को तोड़ते हुए इजराइल में एंट्री कर ली. इस तरह एक बार फिर से मिडिल ईस्ट में एक नए युद्ध की शुरुआत हो गई है. हमास के जरिए दर्जनों इजराइली नागरिकों को अगवा किए जाने के मामले भी सामने आए हैं. दुनियाभर के देशों ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
इजराइल में हमास के हमलों में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 700 से ज्यादा हो गई है, जबकि फिलिस्तीन में भी 400 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार से ही गाजा पट्टी पर इजराइल की एयरस्ट्राइक जारी है, जो रविवार को भी जारी रही. इजराइली वायुसेना ने गाजा पट्टी में मौजूद हमास के ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया है. हमास के चरमपंथी लड़ाकों को लगातार मिसाइलों के जरिए निशाना बनाया जा रहा है.
संयुक्त राष्ट्र ने दोनों पक्षों से कहा है कि वे शांति बनाएं. इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध का असर तेल की कीमतों पर भी पड़ने लगा है. तेल की कीमतों में तीन फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है. संयुक्त राष्ट्र ने बताया है कि बंद दरवाजे के भीतर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक हुई है, जिसमें मिडिल ईस्ट के हालातों पर बात की गई. इजराइल के ऊपर लेबनान की तरफ से भी हमला किया गया है. इस हमले को हिजबुल्ला ने अंजाम दिया है.
हमास ने इजराइल के एक म्यूजिक फेस्टिवल पर भी हमला किया है, जिसकी वजह से वहां 250 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. इन सभी लोगों के शवों को बरामद कर लिया गया है. इजराइल ने ऐलान कर दिया है कि वह हमास के खिलाफ जंग लड़ रहा है.
Israel-Hamas War Live: यूएन के महासचिव बोले- 'गाजा पट्टी की घेराबंदी के फैसले से व्यथित हूं'
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि वो इजरायल के गाजा पट्टी की पूरी तरह से घेराबंदी के फैसले से बहुत ज्यादा व्यथित हैं.
Israel-Hamas War Live: इजरायली पीएम नेतन्याहू बोले- मिस्त्र से संदेश मिलने की बात बेबुनियाद
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय की ओर से एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा गया, ''मिस्र से पहले से कोई संदेश नहीं आया और प्रधानमंत्री ने सरकार के गठन के बाद से मिस्र के खुफिया प्रमुख के साथ न तो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बात की है, न ही मुलाकात की है. ये पूरी तरह से झूठ खबर है.'' ये बयान उस रिपोर्ट के बाद सामने आया है, जिसमें दावा किया गया था कि नेतन्याहू को मिस्त्र की ओर से पहले ही हमले का संदेश मिला था.
Israel-Hamas War Live: हमास ने अखमद कादिरोव मस्जिद पर किया हमला
हमास ने अखमद कादिरोव मस्जिद पर हमला किया. ये मस्जिद इजरायल में बनी सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक हैं. इस मस्जिद को चेचन्या की सरकार के पैसों से 2014 में बनाया गया था.
Israel-Hamas War Live: गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर हो रही सबसे बड़ी इजरायली एयरस्ट्राइक :IDF
इजरायली सेना ने कहा कि वो गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ सबसे बड़ा हवाई हमला कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लेबनान की सीमा के 10 किलोमीटर के इलाके के लोगों को शेल्टर में जाने को कहा गया है. सेना की ओर से कहा गया कि बीते 3 घंटे में हमास के 130 ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की गई है. वहीं, गाजा से इजरायल के बीरशेबा पर रॉकेट्स दागे गए हैं.
Israel-Hamas War Live: उत्तरी इजरायल के लोगों को शेल्टर लेने की सलाह जारी
न्यूजपेपर हारेत्ज के मुताबिक, इजरायल की सरकार ने अगला नोटिस जारी होने तक लेबनान की सीमा से लगे उत्तरी क्षेत्र के लोगों को सेफ रूम और शेल्टर में जाने की सलाह दी है.