Israel-Hamas War Highlights: गाजा पट्टी की घेराबंदी की तैयारी, इजरायल के रक्षा मंत्री बोले- बिजली, खाना, फ्यूल की सप्लाई रोको

Israel-Palestine Conflict Live Updates: इजराइल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध की वजह से अब तक सैकड़ों लोगों की जान चली गई है. इस युद्ध की वजह से मची तबाही ने सबको हिलाकर रख दिया है.

एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 09 Oct 2023 11:03 PM
Israel-Hamas War Live: यूएन के महासचिव बोले- 'गाजा पट्टी की घेराबंदी के फैसले से व्यथित हूं'

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि वो इजरायल के गाजा पट्टी की पूरी तरह से घेराबंदी के फैसले से बहुत ज्यादा व्यथित हैं.

Israel-Hamas War Live: इजरायली पीएम नेतन्याहू बोले- मिस्त्र से संदेश मिलने की बात बेबुनियाद

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय की ओर से एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा गया, ''मिस्र से पहले से कोई संदेश नहीं आया और प्रधानमंत्री ने सरकार के गठन के बाद से मिस्र के खुफिया प्रमुख के साथ न तो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बात की है, न ही मुलाकात की है. ये पूरी तरह से झूठ खबर है.'' ये बयान उस रिपोर्ट के बाद सामने आया है, जिसमें दावा किया गया था कि नेतन्याहू को मिस्त्र की ओर से पहले ही हमले का संदेश मिला था.

Israel-Hamas War Live: हमास ने अखमद कादिरोव मस्जिद पर किया हमला

हमास ने अखमद कादिरोव मस्जिद पर हमला किया. ये मस्जिद इजरायल में बनी सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक हैं. इस मस्जिद को चेचन्या की सरकार के पैसों से 2014 में बनाया गया था.

Israel-Hamas War Live: गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर हो रही सबसे बड़ी इजरायली एयरस्ट्राइक :IDF

इजरायली सेना ने कहा कि वो गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ सबसे बड़ा हवाई हमला कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लेबनान की सीमा के 10 किलोमीटर के इलाके के लोगों को शेल्टर में जाने को कहा गया है. सेना की ओर से कहा गया कि बीते 3 घंटे में हमास के 130 ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की गई है. वहीं, गाजा से इजरायल के बीरशेबा पर रॉकेट्स दागे गए हैं.

Israel-Hamas War Live: उत्तरी इजरायल के लोगों को शेल्टर लेने की सलाह जारी

न्यूजपेपर हारेत्ज के मुताबिक, इजरायल की सरकार ने अगला नोटिस जारी होने तक लेबनान की सीमा से लगे उत्तरी क्षेत्र के लोगों को सेफ रूम और शेल्टर में जाने की सलाह दी है.

Israel-Hamas War Live: कोलंबिया के इजरायली दूतावास में बनाया नाजी चिन्ह, लिखे फलस्तीन के समर्थन में नारे

कोलंबिया में इजरायल के राजदूत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इजरायली दूतावास की इमारत के एक पिलर पर स्वास्तिक जैसा दिखने वाला नाजी प्रतीक 'हकेनक्रेज' और फलस्तीन के समर्थन वाले कई नारे लिखे हैं.


 





Israel-Hamas War Live: 'हमास के खिलाफ वो हो रहा, जो हमारा अधिकार है', बोला इजरायली विदेश मंत्रालय

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, इजरायल के विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया, ''हमास ने इजरायल के खिलाफ एक आतंकी युद्ध छेड़ा है. उन्होंने सैकड़ों लोगों का नरसंहार किया, हम 700 से ज्यादा लोगों की हत्या की बात कर रहे हैं. उन्होंने दर्जनों लोगों को अगवा कर बंधक बनाया और उन्हें गाजा पट्टी ले गए. ये युद्ध का ऐलान है. इजरायल को अपना बचाव करने का पूरा अधिकार है और हम वही कर रहे हैं. आज सुबह आतंकी संगठन हमास के 70 आतंकियों ने इजरायल में घुसने की कोशिश की और उन्हें रोक दिया गया, लेकिन अभी भी गाजा पट्टी से आतंकियों का आना जारी है. वो लगातार इजरायल के इलाकों में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. हम इस घुसपैठ को रोकने के लिए हर चीज कर रहे हैं.''

Israel-Hamas War: इजरायल के रक्षा मंत्री ने गाजा पट्टी की घेराबंदी का दिया आदेश

इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने सोमवार को गाजा पट्टी की ‘‘पूर्ण घेराबंदी’’ का आदेश देते हुए कहा कि अधिकारी बिजली आपूर्ति ठप कर दें और वहां भोजन व ईंधन नहीं पहुंचने दें. पीटीआई भाषा के मुताबिक, इजरायल पर हमास के हमले में दो दिनों में 700 इजरायली नागरिकों की मौत हो चुकी है.

Israel-Hamas War Live: कल यूरोपीय संघ करेगा आपात बैठक, इजराइल पर हमले के बाद लिया फैसला

यूरोपीय संघ के प्रतिनिधि जोसेप बोरेल ने कहा कि इजराइल पर हुए हमले के मद्देजनर ईयू अपने विदेश मंत्रियों की 10 अक्टूबर को एक आपात बैठक बुलाएगा.

Israel-Hamas War

इजरायल में हमास के हमले में 9 अमेरिकी नागरिकों की जान गई है. अमेरिकी अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है.

Israel-Hamas War Live: जबालिया शिविर पर इजरायल का हमला, 50 की मौत

अल जजीरा ने गाजा से रिपोर्ट करते हुए कहा कि इजरायली हवाई हमलों ने गाजा के सबसे भीड़भाड़ वाले शिविरों में से एक, जबालिया शिविर को निशाना बनाया है. इस हमले में 50 से अधिक लोग मारे गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-क़िद्रा के अनुसार, मरने वालों की संख्या लगभग 500 है और 8,000 से अधिक घायल हैं.

Israel-Hamas War Live: हमास की तरफ से फिर दागे गए रॉकेट

हमास की तरफ से फिर एक के बाद एक तीन राकेट दागे गए हैं. ग़ज़ा की ओर से रॉकेट दागे जाने के बाद इजराजल में एक बार फिर से हवाई हमलों के सायरन बज रहे हैं. इजराजल डिफ़ेंस फोर्स (आईडीएफ़) ने ये जानकारी दी है.  यरुशलम में कम से कम तीन धमाके सुने गए हैं.

Israel-Hamas War Live: रॉकेट हमले से हवाईअड्डे पर असर नहीं

इज़राइल हवाई अड्डा प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने कहा है कि तेल अवीव क्षेत्र में रॉकेटों की बौछार ने बेन गुरियन हवाई अड्डे को प्रभावित नहीं किया है. 

Israel-Hamas War Live: हमास हमले में उसकी कोई भूमिका नहीं- ईरान

ईरान ने कहा है कि इसराइल पर हमास के हमले में उसकी भूमिका के दावे निराधार हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने कहा, "ईरानी भूमिका से जुड़े आरोप... राजनीतिक कारणों पर आधारित हैं." कनानी ने कहा कि फ़लस्तीनियों के पास तेहरान की किसी भी मदद के बिना अपने राष्ट्र की रक्षा करने और अपने अधिकारों को पुनः प्राप्त करने की आवश्यक क्षमता और इच्छाशक्ति है.

Israel-Hamas War Live: गाजा के आसपास के सभी क्षेत्र पर फिर से नियंत्रण- इजराइली सेना

हमास द्वारा अचानक किए गए हमले के 48 घंटे से अधिक समय बाद, इज़राइल की सेना का कहना है कि उसने गाजा के आसपास के सभी क्षेत्र पर फिर से नियंत्रण कर लिया है.

Israel-Hamas War Live: हंगरी लगातार अपने लोगों को बचाने की कोशिश में लगा हुआ है

हंगरी के विदेश मंत्री ने कहा है कि उनका देश इज़राइल से 110 और लोगों को निकालने की प्रक्रिया में है. पीटर सिज्जर्टो ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि निकाले गए लोग इस समय बुडापेस्ट के लिए उड़ान भर रहे हैं. अब तक हमने कुल 325 लोगों को निकाल लिया है.


 

इजरायली कस्बों को खाली किया

इजरायली सेना का कहना है कि उन्होंने लेबनान की सीमा से लगे अधिकांश इज़रायली कस्बों को खाली करा दिया है. इजरायली सेना का कहना है कि उसने लेबनान सीमा पर फिर से नियंत्रण स्थापित कर लिया है 

संयुक्त राष्ट्र के स्कूल को बनाया निशाना

फलस्तीनी विदेश मंत्रालय का कहना है कि इजरायली हवाई हमलों ने गाजा में संयुक्त राष्ट्र के एक स्कूल को निशाना बनाया है. मंत्रालय ने हड़ताल को क्रूर बताते हुए कहा कि स्कूल में बच्चों और बुजुर्गों सहित सैकड़ों नागरिक रहते थे.

एंजेला मर्केल ने की निंदा

पूर्व जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने इजरायल पर हमास के हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है.

इजिप्ट एयर ने इजरायल के लिए उड़ानें की सस्पेंड

इजिप्ट के काहिरा एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक मिस्र ने इजरायल के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दी है. फिलहाल काहिरा और तेल अवीव के बीच उड़ानें अगली सूचना तक निलंबित रहेगी.

गाजा में मरने वालों की संख्या बढ़ी

गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि गाजा पट्टी में मृत नागरिकों की संख्या अब 493 हो गई है. उन्होंने बताया कि 2,750 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं.

ईरान ने बुलाई OIC की आपात बैठक

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने जानकारी दी कि इजरायल और हमास के बीच चल रहे है घटनाक्रम पर इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) की आपात बैठक बुलाने की घोषणा की है.

इजरायल के घायलों की स्थिति

 इजरायल स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की घायलों की लिस्ट.





हंगरी ने तेल अवीव से आने-जाने वाली उड़ानें रद्द कर दीं

हंगरी की एयरलाइन विज एयर ने इजरायल की स्थिति का हवाला देते हुए तेल अवीव से आने-जाने वाली उड़ानें अगली सूचना तक रद्द कर दी है.

फिलस्तीनी हुए विस्थापित

संयुक्त राष्ट्र मानवीय राहत एजेंसी के अनुसार, इजरायली हवाई हमलों सहित घरों और अपार्टमेंट पर की गई गोलाबारी ने गाजा में लगभग 123,538 फिलिस्तीनियों को विस्थापित कर दिया है.

हमास ने किया दावा

फिलस्तीन के चरमपंथी समूह हमास ने इजरायली सैनिकों के एक नए समूह को बंधक बनाने का दावा किया है.

UNRHWA ने फिलिस्तीन शरणार्थियों को दिया आश्रा

UNRHWA ने कहा कि उन्होंने 74 हजार फिलिस्तीन शरणार्थियों को 64 अलग-अलग शेल्टर होम में रखा है.





गाजा में मरने वालों की संख्या बढ़ी

फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि गाजा पट्टी में मरने वालों की संख्या अब 436 हो गई है. इनमें 91 बच्चे भी शामिल है.

इजरायल के खिलाफ हमला एक आतंकवाद

स्पेन के कार्यवाहक विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस का कहना है कि गाजा से इजरायल पर हमास का हमला आतंकवाद के समान है.

इजरायल-हमास के जंग में बढ़ी कीमतें

इजरायल-हमास के बीच जारी जंग की वजह से तेल और सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिला है. इसकी वजह से आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत चार फीसदी से अधिक बढ़ गईं और सोने की कीमत में 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

यूके ने जारी की ट्रैवल एजवाइजरी

यूके ने इजरायल और कब्जे वाले फलस्तीनी क्षेत्रों से जुड़ी जरूरी यात्रा को छोड़कर बाकी सभी यात्रा न करने की सलाह दी है.

इजरायली सैनिकों की मौत का आंकड़ा

हमास के साथ जारी संघर्ष में मारे गए इजरायली सैनिकों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है.

हिजबुल्लाह ने ली जिम्मेदारी

लेबनान के हिजबुल्लाह ने शेबा फार्म्स में एक इजरायली सैन्य चौकी पर हमले की जिम्मेदारी ली है.

इजरायल के 16 सैनिक मरे

इजरायली सेना ने जानकारी दी कि हमास के हमले में 16 और इजरायली सैनिक मारे गए है.

नेपाल के प्रधानमंत्री की बैठक

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने इजरायल में मौजूदा स्थिति और वहां नेपाली नागरिकों की वापसी पर चर्चा के लिए आज दोपहर बाद शाम 4 बजे (स्थानीय समय) पर एक आपातकालीन कैबिनेट बैठक बुलाई है.

इजरायल के पूर्व पीएम की इच्छा

इजरायल के पूर्व पीएम और विपक्ष के वर्तमान नेता यायर लैपिड इमरजेंसी यूनिट गवर्नमेंट में शामिल होने की इच्छा जताई है.

हंगरी ने लोगों को इजरायल से निकाला

हंगरी के विदेश मंत्री पीटर स्ज़िजार्टो ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि हंगरी ने रात भर में दो विमानों से 215 लोगों को इजरायल से फ्लाइट की मदद से निकाला, जो सुरक्षित रूप से बुडापेस्ट में उतर गए हैं.


इज़रायल के घायलों की संख्या

इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी हिंसा में घायल हुए इजरायलियों की संख्या के बारें जानकारी देते हुए कहा है कि अब तक 2,382 लोगों का अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है.

गाजा में मरने वालों की संख्या बढ़ी

गाजा पट्टी में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि हमले में 78 बच्चों सहित कम से कम 413 लोग मारे गए हैं और 2,300 से अधिक घायल हुए हैं.

हमास के लड़ाकों के साथ लड़ाई

इजरायली सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि इजरायली सेना गाजा पट्टी के बाहर सात से आठ स्थानों पर हमास लड़ाकों से लड़ रही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि उन्हें हमास के लड़ाकों के साथ लड़ाई में उम्मीद से ज्यादा समय लग रहा है.

इजरायली सेना ने किया गाजा ठिकानों पर हमला

इजरायली सेना ने जानकारी दी कि उन्होंने गाजा पट्टी में रात भर में 500 से अधिक हमास के ठिकानों पर हमला किया है.

थाईलैंड के नागरिक मारे गए

अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक थाईलैंड के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने जानकारी दी कि इजराइल में और हमास के बीच चल रहे युद्ध में उनके 12 थाई नागरिक मारे गए हैं और आठ घायल हुए हैं.

एयरलाइनों ने रद्द की उड़ानें

एशिया में कई एयरलाइनों ने देश में सुरक्षा स्थिति का हवाला देते हुए इजराइल के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं.

इजराइल ने हमले किए तेज

अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक इजराइली बलों ने पिछले कुछ घंटों के दौरान गाजा में घिरे फिलिस्तीनी इलाके पर बमबारी तेज कर दी है.

इजराइल का ऑपरेशन Swords of Iron

इजराइल के ऑपरेशन Swords of Iron के दौरान अब तक 700 से ज्यादा इजराइली नागरिकों की मौत हो चुकी है. 2 हजार 150 लोग घायल है. इस दौरान इजराइल की तरफ से हमास के 653 ठिकाने को निशाना बनाया गया है.





हमास सैन्य शाखा के कमांडर-इन-चीफ की मौत

हमास की सैन्य शाखा अल-नासिर सलाह अल-दीन ब्रिगेड के कमांडर-इन-चीफ राफत अबू हिलाल अबू अल-अब्द मारा गया. वो इजराइली हवाई हमले के दौरान गाजा राफा में एक घर पर बमबारी में मारा गया.

एफिल टावर की लाइट ऑफ

हमास की ओर से किए गए आतंकवादी हमले के सभी इजराइली पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए एफिल टावर की लाइटों को किया गया बंद.





UK PM ऋषि सुनक दिखाई एकजुटता

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इजराइल के साथ एकजुटता दिखाने के लिए डाउनिंग स्ट्रीट को इजराइली झंडे से रोशन किया.





ईरान ने हमास के हमले में शामिल होने से किया इनकार

ईरान ने इजराइल के भीतर हमास की तरफ से किए गए अभूतपूर्व हमलों में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है.

इजराइल ने गाजा के पास 100,000 रिर्जव सैनिक जुटाए

इजराइली सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि उनके देश ने हमास के साथ चल रहे युद्ध के लिए गाजा के पास 100,000 रिर्जव सैनिकों को इकट्ठा किया है.

हमास के डिप्टी कमांडर बंदी

Israel Defense Forces (IDF)  ने जानकारी दी कि इजरायली नौसेना ने हमास के डिप्टी कमांडर को बंदी बना लिया.

इजराइल के लिए हमला 9/11 के बराबर

संयुक्त राष्ट्र में इजराइल के स्थायी प्रतिनिधि गिलाद एर्दान ने कहा कि हमास का ये हमला इजराइल के लिए 9/11 के बराबर है.





हमास के नेवल कमांडर को सेना ने उठाया

 हमास के नेवल कमांडर मुहम्मद अबु अली को इजराइल की सेना ने उठाया.

गाजा में 1.23 लाख फिलिस्तीनी बेघर

संयुक्त राष्ट्र ने बताया है कि इजराइल की एयरस्ट्राइक की वजह से गाजा में 1,23,000 फिलिस्तीनी बेघर हुए हैं. 74 हजार के करीब लोगों ने स्कूलों में शरण ली हुई है. बिजली गुल होने की वजह से अस्पतालों में काम करने में दिक्कतें आ रह ीहैं. 

हमास ने गाजा में 100 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाया

हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि ग्रुप ने 100 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाया हुआ है. इसमें इजराइली सेना के कुछ वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं. फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद ग्रुप ने भी 30 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाया हुआ है. 

हमास के ठिकानों पर बरसाए गए बम

इजराइल की डिफेंस फोर्स (IDF) ने कहा है कि इसने हमास के प्रमुख ठिकानों पर बम बरसाए हैं. इसमें जबालिया इलाके में एक धार्मिक स्थल भी शामिल है, जिसका इस्तेमाल हमास लड़ाके कर रहे थे. हमास की नौसेना से जुड़े मोहम्मद काश्ता की एक इमारत को भी ढेर कर दिया गया है. 

ईरान ने फिर किया हमास का समर्थन

ईरान की टॉप लीडरशिप लगातार हमास का समर्थन कर रही है. राष्ट्रपति इब्राहिम राइसी ने हमास के हमलों को फिलिस्तीनी सैनिकों और फिलिस्तीनी समहूों के लिए जीत बताया है. विदेश मंत्री हुसैन अमिर-अब्दुल-आह्यान ने इजराइल-गाजा में हो रही हिंसा को सालों से चल रहे अत्याचारों और अपराध का जवाब बताया है. 

465 हुई फिलिस्तीन में मरने वालों की संख्या

फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि गाजा में इजराइल की तरफ से की जा रही एयरस्ट्राइक की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 465 हो गई है. शनिवार से ही गाजा में एयरस्ट्राइक जारी है. गाजा में घायलों की संख्या 2300 से ज्यादा है.

465 हुई फिलिस्तीन में मरने वालों की संख्या

फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि गाजा में इजराइल की तरफ से की जा रही एयरस्ट्राइक की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 465 हो गई है. शनिवार से ही गाजा में एयरस्ट्राइक जारी है. गाजा में घायलों की संख्या 2300 से ज्यादा है.

गाजा में बिजली संकट का खतरा

गाजा में मौजूद इकलौते पावर प्लांट के बंद होने का खतरा पैदा हो रहा है. संयुक्त राष्ट्र ने बताया है कि आने वाले दिनों में प्लांट के लिए ईंधन खत्म हो जाएगा. इसकी वजह से गाजा में रहने वाले 23 लाख लोगों के लिए बिजली का संकट पैदा होने वाला है. गाजा इजराइल से बिजली भी खरीदता है, जिस पर इजराइल ने अब रोक लगा दी है. 

गाजा में हवाई हमले में 14 फिलिस्तीनियों की मौत

हमास ने बताया है कि इजराइल की एयरस्ट्राइक में 14 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है. मरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. ये एयरस्ट्राइक गाजा के रफाह इलाके में की गई है.

गाजा में हवाई हमले में 14 फिलिस्तीनियों की मौत

हमास ने बताया है कि इजराइल की एयरस्ट्राइक में 14 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है. मरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. ये एयरस्ट्राइक गाजा के रफाह इलाके में की गई है.

हमास के हमले में चार अमेरिकी नागरिकों की मौत

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों ने बताया है कि इजराइल पर हुए हमले में चार अमेरिकी नागरिकों की मौत भी हुई है. एक प्रमुख हाउस कमिटी की ब्रीफिंग के दौरान इसकी जानकारी दी गई है. युद्ध में जान गंवाने वाले अमेरिकियों की संख्या बढ़ने वाली है. 

युद्ध पर हुई यूएन की आपात बैठक

इजराइल पर हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने आपात बैठक की. संयुक्त राष्ट्र ने अपनी वेबसाइट पर ऐलान किया है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 8 अक्टूबर को मध्य पूर्व की स्थिति पर एक बंद कमरे में आपातकालीन बैठक की. 

100 के करीब इजराइली लोगों को हमास ने बनाया बंधक

हमास ने दावा किया है कि उसने 100 के करीब इजराइली नागरिकों को बंधक बनाया हुआ है. इन सभी बंधकों को गाजा लेकर जाया गया है, जहां उसकी सरकार है. 

तेल की कीमतों में इजाफा

मिडिल ईस्ट में चल रही जंग का असर तेल की कीमतों पर भी दिखने लगा है. इजराइल-हमास युद्ध की वजह से तेल की कीमतें तीन फीसदी तक बढ़ गई हैं. 

दक्षिणी इजराइल में जंग जारी

इजराइल ने कहा है कि हमास लड़ाकों के साथ दक्षिणी इजराइल में जंग जारी है. अब तक इजराइली सेना में सेवा देने के लिए एक लाख से ज्यादा रिजर्व बल आगे आए हैं. इजराइल ने लेबनान की तरफ सैनिकों को भेजना भी शुरू कर दिया है, जहां से रविवार को मिसाइलें दागी गईं. 

बैकग्राउंड

Israel-Palestine War: इजराइल और फिलिस्तीन समर्थक चरमपंथी संगठन हमास के बीच शनिवार से ही जंग छिड़ी हुई है. हमास ने इजराइल पर रॉकेट दागने के बाद गाजा पट्टी की सीमाओं को तोड़ते हुए इजराइल में एंट्री कर ली. इस तरह एक बार फिर से मिडिल ईस्ट में एक नए युद्ध की शुरुआत हो गई है. हमास के जरिए दर्जनों इजराइली नागरिकों को अगवा किए जाने के मामले भी सामने आए हैं. दुनियाभर के देशों ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है. 


इजराइल में हमास के हमलों में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 700 से ज्यादा हो गई है, जबकि फिलिस्तीन में भी 400 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार से ही गाजा पट्टी पर इजराइल की एयरस्ट्राइक जारी है, जो रविवार को भी जारी रही. इजराइली वायुसेना ने गाजा पट्टी में मौजूद हमास के ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया है. हमास के चरमपंथी लड़ाकों को लगातार मिसाइलों के जरिए निशाना बनाया जा रहा है. 


संयुक्त राष्ट्र ने दोनों पक्षों से कहा है कि वे शांति बनाएं. इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध का असर तेल की कीमतों पर भी पड़ने लगा है. तेल की कीमतों में तीन फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है. संयुक्त राष्ट्र ने बताया है कि बंद दरवाजे के भीतर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक हुई है, जिसमें मिडिल ईस्ट के हालातों पर बात की गई. इजराइल के ऊपर लेबनान की तरफ से भी हमला किया गया है. इस हमले को हिजबुल्ला ने अंजाम दिया है. 


हमास ने इजराइल के एक म्यूजिक फेस्टिवल पर भी हमला किया है, जिसकी वजह से वहां 250 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. इन सभी लोगों के शवों को बरामद कर लिया गया है. इजराइल ने ऐलान कर दिया है कि वह हमास के खिलाफ जंग लड़ रहा है. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.