Hezbollah Pager Attack: लेबनान पेजर ब्लास्ट (Lebanon Pager Blast) में अब तक 12 लोगों की जान जा चुकी है. रॉयटर्स की रिपोर्ट ने लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री के हवाले से हिजबुल्लाह पर हुए पेजर सीरियल ब्लास्ट हमले में मौतों का आंकड़ा बढ़कर 12 होने की बात कही है. हिजबुल्लाह ने लेबनान पेजर ब्लास्ट के लिए इजरायल को दोषी ठहराते हुए बदला लेने का ऐलान कर दिया है.


हिजबुल्लाह के लड़ाकों के पेजर्स में हुए ब्लास्ट को लेकर तमाम तरह की थ्योरी सामने आ रही हैं. इस बीच न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में अमेरिका और अन्य अधिकारियों के हवाले से लेबनान पेजर ब्लास्ट को लेकर बड़ा दावा किया गया है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि हिजबुल्लाह ने जो पेजर खरीदे थे, उनमें इजरायल ने विस्फोटक लगाए थे.


इजरायल ने पहले ही प्लांट कर दिए थे बम!


न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार हिजबुल्लाह लड़ाकों की ओर से इस्तेमाल किए जा रहे ताइवान में बने पेजर्स की नई खेप में इजरायल ने विस्फोटक प्लांट किए थे. हिजबुल्लाह ने ताइवान की गोल्ड अपोलो कंपनी को पेजर बनाने के लिए ऑर्डर दिए थे. दावा किया जा रहा है कि इन पेजर्स की खेप लेबनान पहुंचने से पहले ही इनमें छेड़छाड़ कर दी गई थी. 


पेजर के एक खास मॉडल में ही हुए धमाके


रिपोर्ट्स के मुताबिक ताइवानी कंपनी की ओर से लेबनान भेजे गए पेजर के एक खास मॉडल में ही धमाके हुए हैं. कंपनी के एआर 924 मॉडल की पेजर में ही धमाके होने की बात सामने आई है. हालांकि, लेबनान में हिजबुल्लाह लड़ाकों के पास पहुंची पेजर की नई खेप में गोल्ड अपोलो कंपनी के तीन अन्य मॉडल भी शामिल थे.


पेजर में इजरायल ने लगाया कितना विस्फोटक?


लेबनान पेजर ब्लास्ट के बारे में जानकारी रखने वाले अधिकारियों के हवाले से इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पेजर की बैटरी के पास 28 से 56 ग्राम का विस्फोटक लगाया गया था. इसके साथ ही विस्फोटक के साथ एक स्विच भी लगाया गया था, जिससे धमाकों को अन्य जगहों से भी अंजाम दिया जा सके.


रिपोर्ट में कहा गया है कि 17 सितंबर की दोपहर साढ़े तीन बजे इन तमाम पेजर्स पर एक मैसेज आया, जो हिजबुल्लाह के नेतृत्व की ओर से भेजा गया लग रहा था. हालांकि, इस मैसेज ने पेजर में छिपाए गए विस्फोटक को एक्टिव कर दिया, जिससे धमाके हो गए. पेजर को इस तरह से प्रोग्राम किया गया था कि धमाके से पहले वो कई बार बीप करें.


पेजर कंपनी ने झाड़ा हमले से अपना पल्ला


पेजर बनाने वाली कंपनी गोल्ड अपोलो ने इस सीरियल ब्लास्ट से पल्ला झाड़ लिया है. कंपनी की ओर से कहा गया है कि हमले में इस्तेमाल किए गए पेजर एक अन्य मैन्यूफैक्चरर की ओर से बनाए गए थे, जिसका पता बुडापेस्ट है. वहीं, इजरायल ने इस हमले पर अब तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है.


पेजर ब्लास्ट में 12 की मौत और 2800 घायल


लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक हिजबुल्लाह के लड़ाकों पर हुए इस हमले में 12 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 300 लोगों की हालत गंभीर है. रिपोर्ट के मुताबिक पेजर ब्लास्ट में घायल बहुत से लोगों की आंखों और चेहरों पर घाव हो गए हैं. वहीं, कई लोगों के शरीर के कुछ हिस्सों को काट कर अलग करना पड़ा है. लेबनान पेजर ब्लास्ट में करीब 2800 लोग घायल हुए हैं.