ICC Arrest Warrant : इजराइली PM नेतन्याहू को सता रहा गिरफ्तारी का डर, ICC के वॉरंट को रोकने की तैयारी
Icc Arrest Warrant Update : आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट) इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू समेत कई बड़े अधिकारियों के खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी कर सकता है.
![ICC Arrest Warrant : इजराइली PM नेतन्याहू को सता रहा गिरफ्तारी का डर, ICC के वॉरंट को रोकने की तैयारी ISRAEL PM Benjamin Netanyahu afraid of ICC arrest warrant ICC Arrest Warrant : इजराइली PM नेतन्याहू को सता रहा गिरफ्तारी का डर, ICC के वॉरंट को रोकने की तैयारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/23/31ccdcabd1d054febaf9b5966e7aba921700715223145843_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Icc Arrest Warrant Updates : गाजा में इजरायल की कार्रवाई को लेकर आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट) इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू समेत कई बड़े अधिकारियों के खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी कर सकता है. इसको लेकर साउथ अफ्रीका समेत कई देशों ने ICC में याचिका दाखिल की थी. अब टाइम्स ऑफ इज़राइल ने रविवार को एक रिपोर्ट छापी है, जिसमें सूत्रों के हवाले से बताया गया कि इजरायली सरकार, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अन्य अफसरों के खिलाफ ICC के संभावित गिरफ्तारी वॉरंट को रोकने का प्रयास कर रही है. इजरायली अधिकारियों का मानना है कि ICC गाजा पट्टी में इज़रायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध से संबंधित आरोपों पर वॉरंट जारी करने की तैयारी में है.
रिपोर्ट में ये भी दावा है कि इजरायल की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद और विदेश मंत्रालय भी इस वॉरंट को रोकने की प्रक्रिया में शामिल है. सूत्रों ने बताया कि ICC के आरोपों का मुख्य फोकस गाजा पट्टी में फिलिस्तीनियों को भूखा रखने पर होगा. जिसके आधार पर कार्रवाई की जा सकती है.
चिंता में हैं प्रधानमंत्री नेतन्याहू
इजरायली पत्रकार बेन कैस्पिट के अनुसार, प्रधानमंत्री नेतन्याहू अपनी और अन्य अधिकारियों के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट की आशंका से चिंता में हैं. वह वॉरंट को रोकने के लिए लगातार टेलीफोन पर लगे हैं, जो कहीं न कहीं अमेरिकी राष्ट्रपति पर केंद्रित है. बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को इजरायली प्रधानमंत्री ने टेलीग्राम पर एक पोस्ट किया था. इसमें नेतन्याहू ने कहा, मेरे नेतृत्व में इजराइल अपनी आत्मरक्षा और अधिकार को कमजोर नहीं होने देगा. आईसीसी के किसी भी प्रयास को हम कभी स्वीकार नहीं करेंगे. सैनिकों और अधिकारियों को गिरफ्तार करने की धमकी अपमानजनक है. हम इसके आगे नहीं झुकेंगे.
हमारे सैनिकों को पहुंचाएंगे नुकसान : विदेश मंत्री
इजरायल के विदेश मंत्री इजरायल काट्ज ने कहा कि उनका देश उम्मीद करता है कि आईसीसी गिरफ्तारी वॉरंट जारी करने से परहेज करेगा. काट्ज़ ने एक बयान में कहा कि अगर आदेश जारी किए जाते हैं तो वे IDF के कमांडरों और सैनिकों को नुकसान पहुंचाएंगे और आतंकवादी संगठन हमास और ईरान के नेतृत्व वाली कट्टरपंथी इस्लामी धुरी को बढ़ावा देंगे, जिसके खिलाफ हम लड़ रहे हैं।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)