Israel New Army Chief: कौन है वो शख्स, जिसे चुना गया इजरायल का नया आर्मी चीफ? क्या है पीएम नेतन्याहू से कनेक्शन
Israel News: इजरायल और हमास के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा फैसला लेते हुए देश के अगले नए आर्मी चीफ के नाम की घोषणा कर दी है.

Israel New Army Chief: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार (1 फरवरी) को रिटायर्ड मेजर जनरल इयाल जमीर को इजरायल का नया आर्मी चीफ नियुक्त किया है. ये फैसला तब लिया गया जब पूर्व आर्मी चीफ हर्जी हलेवी ने पिछले महीने हमास के 7 अक्टूबर, 2023 के हमले को रोकने में विफल रहने की जिम्मेदारी लेते हुए अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी थी.
इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा, "प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज़ ने आज शाम (इजरायली सेना) के अगले चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में मेजर जनरल (रेस) इयाल जमीर की नियुक्ति पर सहमति व्यक्त की है. बता दें कि इयाल जमीर एक सेवानिवृत्त मेजर जनरल, जिन्होंने 28 वर्षों तक इजरायली सेना में सेवा की है.
इयाल जमीर के कंधो पर बड़ी जिम्मेदारी
इयाल जमीर के कंधो पर एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी दी गई है. वो एक ऐसी सेना की बागडोर संभालेंगे, जो बीते 15 महीने से ईरान समर्थित समूह हमास से युद्ध लड़ रहा था. इसके अलावा लेबनान से भी दो-दो हाथ करने पड़ें. इस दौरान इजरायली सेना ने ईरान, इराक और यमन की ओर से शुरू किए गए हवाई हमलों का सामना भी किया. सेना ने पिछले महीने उत्तरी इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में बड़े पैमाने पर ऑपरेशन शुरू किया था और दिसंबर के अंत से इजरायली सैनिकों ने सीरिया के कुछ हिस्सों पर कब्जा कर लिया है.
नेतन्याहू के सैन्य सचिव रहे चुके हैं इयाल जमीर
इजरायली सेना की वेबसाइट के अनुसार जमीर ने 2018 से 2021 तक सेना के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में कार्य किया. उन्होंने एक बार दक्षिणी कमान का भी नेतृत्व किया था. ये एक क्षेत्रीय कमान जो गाजा सीमा सहित सैन्य संचालन और रक्षा के लिए जिम्मेदार है. इससे पहले वो नेतन्याहू के सैन्य सचिव थे. 2022 में चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किए गए हर्जी हलेवी ने 7 अक्टूबर, 2023 को बड़े पैमाने पर सुरक्षा विफलता की जिम्मेदारी लेते हुए पिछले महीने अपने इस्तीफे की घोषणा की, जब गाजा के हमास के नेतृत्व वाले आतंकवादियों ने दक्षिणी इजरायली समुदायों पर हमला किया था. हलेवी ने शनिवार को जमीर को बधाई दी. हलेवी 6 मार्च को कार्यालय छोड़ देंगे.
ये भी पढ़ें: ‘लगाकर दिखाओ टैरिफ, देंगे करारा जवाब’, ट्रंप की धमकी पर जस्टिन ट्रू़डो का पलटवार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

