'बसों में भरकर भेज दूंगा गाजा, हमारा टेस्ट मत लो', आखिर क्यों अपने ही नागरिकों पर भड़के इजरायली पुलिस चीफ ने कही ये बात?
Israel-Hamas War News: हमास के खिलाफ गाजा पट्टी में इजरायल की कार्रवाई जबरदस्त तरीके से जारी है. इस वजह से लोग गाजा के निवासियों को लेकर चिंतित हैं.
Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग में सैकड़ों फलस्तीनियों की मौत हो रही है. इस वजह से दुनिया के अलग-अलग देशों में प्रदर्शन हो रहे हैं. इन प्रदर्शनों से इजरायल भी अछूता नहीं है. यहां पर लोगों ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलना शुरू कर दिया है. इसकी वजह से इजरायल पुलिस चीफ कोबी शबताई खासा नाराज हैं. उन्होंने अपने नागरिकों को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है.
टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक, कोबी शबताई ने कहा है कि पुलिस इजरायल के भीतर हमास के समर्थन में प्रदर्शन करने वाले लोगों के खिलाफ जीरो-टोलरेंस रखेगी. उन्होंने कहा कि जो लोग गाजा पट्टी के प्रति एकजुटता दिखा रहे हैं, उन्हें वहीं चले जाना चाहिए. उन्होंने यहां तक कह दिया कि वह विरोध करने वाले लोगों को बसों में भरकर गाजा पहुंचा देंगे. इजरायल की आबादी 96 लाख है, जिसमें से 20 लाख के करीब अरब इजरायली हैं, जो गाजा के लोगों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं.
इजरायली पुलिस चीफ ने क्या कहा?
इजरायल पुलिस के अरबी टिकटॉक चैनल पर पोस्ट किए गए वीडियो में कोबी शबताई ने कहा, 'जो लोग इजरायल के नागरिक बनना चाहता हैं, उनका स्वागत है. अगर कोई गाजा का समर्थन करता है, तो उसका भी स्वागत है. मैं उन्हें खुद बसों में भरकर गाजा छोड़ दूंगा. मैं खुद ऐसे लोगों को वहां जाने में मदद करूंगा.' वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि दंगे-फसाद के खिलाफ जीरो-टोलरेंस की नीति रहेगी. किसी को भी प्रदर्शन की इजाजत नहीं होगी.
उन्होंने कहा कि इजरायल अभी युद्ध लड़ रहा है. हम अभी उस हालात में नहीं हैं कि जहां हम हर तरह के लोगों को आकर हमारा टेस्ट लेने दें. इजरायली पुलिस चीफ का ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है. इजरायल के अलग-अलग शहरों में गाजा के समर्थन में प्रदर्शन हो रहे हैं. ऐसा ही प्रदर्शन वेस्ट बैंक में भी देखने को मिल रहा है. इस वजह से इजरायली पुलिस और फलस्तीनियों के बीच टकराव हो रहा है. दर्जनों लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
यह भी पढ़ें: मिस्र और अन्य अरब देश क्यों अपने यहां नहीं बसा रहे फलस्तीनी शरणार्थी, आखिर किस बात का है 'डर'?