Israel-Iran Tention: तेहरान में इस्माइल हनिया की हुई हत्या के बाद ईरान और उसके नेटवर्क इजरायल पर बड़े अटैक की प्लानिंग बना रहे हैं. लेकिन इसके पहले ही इजरायल अपने दुश्मन का सिर कुचल सकता है. मध्य पूर्व के एक एक्सपर्ट ने कहा कि इजरायल ईरान को हराने के लिए कमर कस रहा है. ईरानी हमले से पहले ही इजरायल बड़ा हमला कर सकता है. मध्य पूर्व मामलों की जानकार डॉ. अनाहिता मोटाजेद रैड ने ब्रिटिश मीडिया द सन से ये बात कही है. उन्होंने कहा कि ईरान और उसके प्रॉक्सी कुछ ही घंटों में अपने नेताओं की हुई मौत का बदला लेने के लिए हमला करेंगे. यह हमला ईरान समर्थित चरपंथी संगठनों, हूती, हिजबुल्लाह और हमास की तरफ से हो सकता है. 


डॉ रैड ने कहा कि तेहरान खुद अपने सैन्य ठिकानों से मिसाइलों का एक बड़ा बेड़ा इजरायल पर दाग सकता है. लेकिन इस बार इजरायल अपनी पूरी क्षमता के साथ जवाबी हमला कर सकता है. माना जा रहा है कि यह 13 अप्रैल को तेहरान की तरफ से किए गए अटैक से बड़ा हमला हो सकता है. उन्होंने द सन न्यूज को बताया कि इजरायल अब हल्की लड़ाई नहीं लड़ता चाहता बल्कि अपने दुश्मन का सिर काट देना चाहता है. रैड ने कहा कि इजरायल अब ईरान को हमेशा के लिए खत्म करने की प्लानिंग में है. 


इस्माइल हनिया की मौत का बदला लेगा ईरान
ईरान की राजधानी तेहरान में हमास प्रमुख इस्माइल हनिया की हुई हत्या के बाद ईरान भड़क गया है. हनिया को उस वक्त मारा गया जब वह ईरानी फौज के अति सुरक्षित आवास में सो रहा था. इस्माइल हनिया की हत्या ईरान के लिए शर्म की बात बन गई है. ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई ने इस हमले के लिए इजरायल को सख्त सजा देने की बात कही है. ईरान की आर्मी रिवोल्यूशनरी गार्ड ने कहा है कि वह इजरायल से बदला लेने के लिए तैयार है. 


ईरान और इजरायल के बीच होगी जंग- एक्सपर्ट
डॉ रैड का अनुमान है कि दोनों देशों के बीच युद्ध कभी भी शुरु हो सकता है, यह कुछ घंटों या एक-दो दिन में हो सकता है. उनका मानना है कि हनिया की मौत का बदला लेने के लिए ईरान के पास इजरायल पर हमला करने के आलावा कोई विकल्प नहीं है. रैड ने कहा कि दमिश्क में 1 अप्रैल को दूतावास पर हुए हमले के बाद ईरान ने दो सप्ताह बाद अटैक किया था, लेकिन इस बार देरी नहीं करेगा. रैड का मानना है कि इस बार ईरान कई तरफ से हमला कर सकता है, लेकिन इसके लिए इजरायली फौज पूरी तरह से तैयार है और जबरदस्त प्रतिक्रिया देगी.


यह भी पढ़ेंः Khaleda Zia एक बार फिर बन सकती हैं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री, भारत के लिए खतरनाक, एक्सपर्ट ने क्या कहा?