बेंजामिन नेतन्याहू ने अचानक अपने इस अधिकारी को निकाला, कहा- नहीं है भरोसा
Israel News: प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आंतरिक सुरक्षा विभाग (शिन बेट) के प्रमुख को बर्खास्त कर दिया है. विपक्ष ने इस फैसले की कड़ी निंदा करते हुए इसे तानाशाही करार दिया है.

Israel News: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए आंतरिक सुरक्षा विभाग (शिन बेट) के प्रमुख को पद से हटा दिया है. इससे पहले उन्होंने सेना प्रमुख को भी हटाया था. नेतन्याहू का कहना है कि इंटर्नल सिक्योरिटी चीफ पर अब उनका भरोसा नहीं रहा, इसलिए यह फैसला लिया गया है.
यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब इजरायल हमास, हिज़बुल्लाह और ईरान के साथ बढ़ते तनाव का सामना कर रहा है. इस बात की जानकारी इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस ने दी है.
2021 में किया गया था नियुक्त
द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, रोनेन बार को 2021 में इजरायल की आंतरिक सुरक्षा एजेंसी (शिन बेट) का प्रमुख नियुक्त किया गया था. हालांकि, चार साल बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उन्हें पद से हटाने का फैसला किया. नेतन्याहू ने कहा, "मेरा उन पर से भरोसा खत्म हो गया है. मैं उनके साथ काम नहीं कर सकता."
शिन बेट प्रमुख को हटाने की असली वजह क्या है?
7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर हमला किया था, जिसमें 1200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. इस हमले के बाद शिन बेट ने एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें सरकार की नाकामी का जिक्र किया गया था. इस रिपोर्ट के चलते नेतन्याहू विपक्षी नेताओं के निशाने पर आ गए और उन पर इस्तीफा देने का दबाव भी बढ़ गया.
इसी बीच नेतन्याहू ने पहले सेना प्रमुख को हटाया और अब शिन बेट के प्रमुख रोनेन बार को हटाने का फैसला लिया. नेतन्याहू का कहना है कि युद्ध के समय सेना प्रमुख के साथ विश्वास बनाए रखना जरूरी है, लेकिन शिन बेट प्रमुख के साथ काम करना अब संभव नहीं है, इसलिए उन्हें हटाना जरूरी था.
इजरायल में नेतन्याहू के फैसले का विरोध शुरू
शिन बेट प्रमुख को हटाने के बाद नेतन्याहू के खिलाफ विरोध तेज हो गया है. विपक्षी नेता यायर लापिड ने कहा है कि वह इस फैसले को कोर्ट में चुनौती देंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नेतन्याहू तानाशाही की ओर बढ़ रहे हैं और अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं.
पूर्व प्रधानमंत्री एहुद बराक ने भी नेतन्याहू की आलोचना करते हुए कहा कि वह कानून का पालन नहीं कर रहे हैं. बराक ने कहा, "खुद इस्तीफा देने के बजाय नेतन्याहू अधिकारियों को हटाने में लगे हैं. इजरायलकी जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी."
क्या है शिन बेट और इसके प्रमुख की भूमिका?
शिन बेट इजरायल की आंतरिक सुरक्षा एजेंसी है, जिसे देश की सुरक्षा व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण स्तंभ माना जाता है. इसके प्रमुख हर बड़े राष्ट्रीय सुरक्षा फैसले में शामिल होते हैं. शिन बेट का मुख्य कार्य आंतरिक खुफिया जानकारी एकत्र करना, आतंकवाद को रोकना और राष्ट्रीय सुरक्षा को सुनिश्चित करना.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

