Israel PM accused Hamas: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू शुक्रवार (21 फरवरी) को हमास पर एक इजरायली बंधक शिरि बिबास के शव को वापस न करने पर गाजा युद्धविराम समझौते का क्रूरतापूर्ण उल्लंघन करने का आरोप लगाया है.
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक वीडियो बयान जारी किया है. इसमें नेतन्याहू ने कहा, “हम शिरि बिबास के साथ अन्य सभी बंधकों (चाहे वो जीवित हो या मृत) को उनके घर पहुंचाने के लिए पूरी दृढ़ता से कार्रवाई करेंगे. साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि हमास इस युद्धविराम समझौते के क्रूरतापूर्ण उल्लंघन के लिए कीमत चुकाए.”
हमास ने 4 बंधकों के सौंपे शव
उल्लेखनीय है कि गुरुवार (20 फरवरी) को हमास ने इजरायल के 4 बंधकों के शव सौंपे, इनमें बिबास फैमिली के 3 सदस्य- शिरि बिबास और उसके दो छोटे बेटे और एक बुजुर्ग बंधक शामिल था.
वहीं, इजरायली अधिकारियों ने जांच के बाद बिबास परिवार के दोनों लड़कों और एक बुजुर्ग बंधक के शव होने की पुष्टि कर दी, लेकिन उन्होंने कहा कि चौथा शव शिरि बिबास का नहीं था.
शिरि बिबास के शव न लौटाने पर बोले नेतन्याहू
अधिकारियों के पुष्टि करने के बाद इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा कि यह असल में एक गाजा की महिला का शव था. नेतन्याहू ने हमास पर आक्रोश जताते हुए कहा कि हमास की दरिंदों की क्रूरता की कोई हद नहीं है.
उन्होंने कहा, “हमास ने न सिर्फ यार्डेन बिबास और उसकी पत्नी शिरी और उसके दो छोटे बच्चों का अपहरण किया था, बल्कि वे शिरी को उसके बच्चों के पास भी नहीं भेज पाए. इसके बजाए उन्होंने एक गाजा की महिला का शव ताबूत में बंद कर भेज दिया.” उन्होंने कहा, “ये दोनों बच्चे कैफिर और एरियल अपनी मां के साथ बंधकों के निशान बन गए थे.” हमास की ओर से अगवा किए जाने के वक्त एरियल की उम्र चार साल थी, वहीं कैफिर 9 महीने की उम्र का सबसे छोटा बंधक था.
यह भी पढ़ेंः गलत लॉटरी टिकट से निराश महिला की खुल गई किस्मत, जीत गई 17 करोड़ का जैकपॉट