(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Israel Rafah Attack : हमास के आखिरी गढ़ राफा पर इजराइल का बड़ा हमला, मिस्र से सटी सीमा पर कब्जा, पढ़ें बड़े अपडेट्स
Israel Rafah Attack : मिस्र से सटी राफा क्रॉसिंग पर इजरायल ने कब्जा कर लिया है. मिस्र के सरकारी टीवी अल काहेरा ने भी राफा क्रॉसिंग पर गोलीबारी की पुष्टि की है
Israel Rafah Attack : युद्ध पर विराम लगाने के लिए एक तरफ हमास ने सीजफायर प्रस्ताव को मंजूर किया है, वहीं दूसरी तरफ इजरायल की सेना ने गाजा पट्टी में हमास के आखिरी गढ़ राफा पर हमला कर दिया. खबरें ये भी हैं कि मिस्र से सटी राफा क्रॉसिंग पर इजरायल ने कब्जा कर लिया है. मिस्र के सरकारी टीवी अल काहेरा ने भी राफा क्रॉसिंग पर गोलीबारी की पुष्टि की है. मीडिया रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि इजरायल के अधिकारियों ने मिस्रवासियों को सूचित किया था कि ऑपरेशन पूरा करने के बाद सैनिक वापस चले जाएंगे. इस हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से हस्तक्षेप की मांग की गई है। बता दें कि यहां एक दिन पहले भी इजरायल ने राफा पर जबरदस्त हवाई हमला किया था. इसके बाद से राफा पर हमले की आशंका जताई जा रही थी. अब इजरायल ने यहां कब्जा भी जमा लिया है.
फिलिस्तीन के अफसरों के मुताबिक, इजरायल के सैन्य टैंक राफा में प्रवेश कर गए हैं. अल-कुद्स टीवी का दावा है कि शहर में एक घर पर बमबारी हुई थी. बमबारी के बाद करीब 5 लोगों को स्थानीय अस्पताल लाया गया. वहीं, राफा चौराहे पर लोगों की आवाजाही कम दिखी, वहां केवल एम्बुलेंस और पत्रकार ही देखे गए. रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि इजरायली सेना ने पहले ही राफा के एक बड़े इलाके को खाली करने का आदेश दिया था. इस हमले पर हमास ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई थी और धमकी दी थी कि इससे स्थिति और ज्यादा गंभीर हो सकती है.
यूएन चीफ ने दी चेतावनी
संयुक्त राष्ट्र ने भी चेतावनी देते हुए युद्ध रोकने का आह्वान किया है. महासचिव एंटोनियो गुटेरेस का कहना है कि राफा पर यह हमला असहनीय होगा. उन्होंने इजरायल और हमास से युद्ध रोकने का आह्वान किया. वहीं, जॉर्डन ने अमेरिकी राष्ट्रपति से इस युद्ध को रोकने की मांग की. जॉर्डन का कहना है कि किंग अब्दुल्ला द्वितीय ने सोमवार को बातचीत में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से राफा में नरसंहार को रोकने के लिए कहा है. वॉशिंगटन में दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी. इसके बाद बयान में कहा गया महामहिम किंग ने चेतावनी दी कि राफा पर इजरायली हमला एक नए नरसंहार का खतरा है. अब्दुल्ला ने चेतावनी दी कि राफा पर हमले से गाजा युद्ध का असर मध्य पूर्व के अन्य हिस्सों में हो सकता है, इसलिए इसे रोका जाए.