Israel Gaza Ground Operation: गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन के लिए इजरायल तैयार, सैनिकों से मिलकर डिफेंस मिनिस्टर बोले- ये अंधेरे के खिलाफ जंग
Israel Hamas War: दक्षिणी इजरायल में यिफ़्ताच शिविर में सैनिकों से बात करते हुए रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा कि इजरायल चुप नहीं बैठेगा क्योंकि हमास महिलाओं और बच्चों को मार रहा है.
Israeli Defence Minister Yoav Gallant: इजरायल हमास युद्ध के बीच इजरायली सेना गाजा बॉर्डर पर बड़ी संख्या में जमीनी ऑपरेशन के लिए तैयार है. इसके बीच इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने गाजा सीमा के पास दौरा किया और वहां तैनात सैनिकों से मुलाकात की.
दक्षिणी इजरायल में यिफ़्ताच शिविर में सैनिकों से बात करते हुए गैलेंट ने कहा कि इजरायल चुप नहीं बैठेगा क्योंकि हमास महिलाओं और बच्चों सहित उसके नागरिकों को मार रहा है या अगवा कर रहा है.
'हमास के खत्म होने तक नहीं पूरा होगा मिशन'
उन्होंने कहा, "यह अंधकार के खिलाफ रोशनी की लड़ाई है. हम आतंकवादियों के सुरंगों और हमास के ठिकानों तक पहुंचे जाएंगे. हम मिशन को तब तक पूरा नहीं मानेंगे जब तक वे (हमास) खत्म नहीं हो जाते." योआव गैलेंट ने कहा, "मैंने पिछले कई दिनों में हुई घटनाओं की जांच की है और उसका आंकलन किया है. जैसे शनिवार 7 अक्टूबर को मैंने देखा हमारे पुरुष और महिला सैनिकों ने नागरिकों के लिए दिलेरी से काम किया है. इन सभी लोगों ने इजरायल की रक्षा की और ऐसा करते हुए उन्होंने आस-पास के समुदायों और शहरों के निवासियों की जान बचाई."
उन्होंने हमास को क्रूर बताया है. उन्होंने कहा, "इजरायल एक ऐसे समूह का सामना कर रहा है जो हमारे अस्तित्व को स्वीकार नहीं करता." उन्होंने कहा, "यहां के सैनिक वायु सेना, खुफिया निदेशालय और नौसेना में अपने दोस्तों के साथ मिलकर हमास (आतंकवादी) संगठन को खत्म कर देंगे."
इजरायली नागरिकों को हमास ने बनाया बंधक
हमास के लड़ाकों ने 7 अक्टूबर को किए हमले में कई इजरायली नागरिकों को बंधक बना लिया. याओव गैलेंट ने कहा, "इजरायली सरकार बंधकों और लापता लोगों को पता लगाने के लिए प्रयास कर रही है." उन्होंने कहा, "मुझे बंधकों और पीड़ितों के परिवारों से दर्जनों संदेश मिले. इजराइल देश को करारा झटका लगा है." इजरायली रक्षा मंत्री ने कहा, "हम सभी शोक संतप्त परिवारों के सदस्यों और अपने प्रियजनों की तलाश कर रहे लोगों के साथ हैं."
ये भी पढ़ें: