Israel Researcher discovered Old Farming Technique : हमास के साथ जारी युद्ध् के बीच इजरायल से एक अच्छी खबर सामने आई है. इजरायल के शोधकर्ताओं ने एक बेहद पुरानी तकनीक की खोज की है. इस तकनीक का इस्तेमाल 9वीं से 12वीं सदी के बीच किया जाता था. इसका इस्तेमाल इस्लाम को मानने वाले इस क्षेत्र में खेती के लिए किया करते थे.


शोधकर्ताओं ने बताया कि इस बेहतरीन तकनीक का इस्तेमाल सैकड़ों साल पहले अरब और आसपास के मुस्लिम इलाकों में किया जाता था, जहां पानी की अत्यंत कमी होती थी. पुराने समय में रेतीले इलाकों में यह तकनीक पुरानी वाटर हार्वेस्टिंग की तकनीक हुआ करती थी. जो कि आज के समय में दुनिया भर में फैले जल संकट के कारण खतरे में खेती को बचाने के लिए इस्तेमाल की जा सकती है और इससे कई समस्याओं का हल एक साथ निकाला जा सकता है.


9वीं से 12वीं सदी के बीच की है तकनीक


इजरायल के शोधकर्ताओं ने इस पुराने तकनीक को ढ़ूंढ़ निकाला है. यह तकनीक तब इस्तेमाल की जाती थी जब इजरायल जैसे देश का कोई अस्तित्व हीं नहीं था. क्योंकि इस तकनीक का इस्तेमाल 9वीं से 12वीं सदी के बीच किया जाता था.


इस शोध को रहमत गान के बार-इलान यूनिवर्सिटी और यरूशलेम की इजराजल एंटीक्विटीज अथॉरिटी के शोधकर्ताओं ने किया है. इस रिसर्च में ईरान, गाजा, मिस्र, अल्जीरिया और इबेरिया के अटलांटिक तटों के एक्सपर्ट्स ने इजरायल के भूमध्यसागर पर तटों पर पानी बचाने और मिट्टी को खेती के लिए बेहतर बनाने की तकनीकों पर काम किया है.


क्या आज की जलसंकट की सुलझा पाएंगी समस्याएं


शोधकर्ताओं ने ये सुझाव दिया है कि ऐसी फायदेमंद तकनीक का इस्तेमाल आज के समय में सूखे और सीमांत इलाकों में पानी की कमी और भोजन के लिए बढ़ती चुनौतियों का सामना करने के लिए किया जा सकता है.