Israel Attack in Southern Lebanon: प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के इजरायल रक्षा बल (IDF) दक्षिणी लेबनान में जोरदार हमला कर दिया. इस दौरान IDF ने दक्षिणी नेबनान में हिजबुल्लाह के दर्जनों कमांड सेंटर और रॉकेट लॉन्चरों पर हमला कर दिया. इजरायल की ओर से यह हमला 2024 के नवंबर महीने में हुई युद्धविराम समझौते के बाद शनिवार (22 मार्च) की सुबह दक्षिणी लेबनान से इजरायल की ओर दागे गए रॉकेट हमले के जवाब में किया गया है.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली सेना ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा, “शनिवार (22 मार्च) की सुबह हुए लेबनान की ओर से किए गए रॉकेट हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने IDF को दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के दर्जनों आतंकी ठिकानों पर सख्त कार्रवाई और जवाबी हमला करने का आदेश दिया.” लेबनान की स्टेट मीडिया ने कहा कि इजरायल की ओर से किए गए जवाबी हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई.
उत्तरी इजरायल के शहर में लेबनान की ओर से किया गया हमला
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली सेना ने कहा कि शनिवार की सुबह उत्तरी इजरायल के एक शहर मेटुला में तीन रॉकेट हमलों को इंटरसेप्ट कर नष्ट किया गया था. इस हमले में किसी के आहत होने की सूचना नहीं है. वहीं, इन रॉकटों हमलों की अब तक किसी भी ग्रुप ने जिम्मेदारी नहीं ली है और लेबनान की प्रधानमंत्री नवाफ सलाम ने अपने देश को फिर से एक नए युद्ध में घसीटे जाने को लेकर चेतावनी दी है.
पहली बार हुआ ऐसा हमला
हालांकि, नवंबर 2024 में इजरायल और लेबनान के बीच हुए युद्धविराम ने इजरायली सेना और ईरान समर्थित लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के बीच को 14 महीने तक जारी संघर्ष को रोक दिया. लेकिन शनिवार (22 मार्च) को लेबनानी सीमा से इजरायली शहर की ओर दागे गए 3 रॉकट इस सीजफायर के लागू होने के बाद पहली हमला था.
वहीं, लेबनान में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना यूनिफिल ने कहा, “वह दोनों से बीच फिर से हिंसा बढ़ने से चिंतित है और उसने इजरायल और लेबनान दोनों से अपनी प्रतिबद्धताओं को कायम रखने का आग्रह किया.”