Israel: गाजा ने इजरायल पर किया हमला, पांच रॉकेट दागे, Israeli आर्मी के हमले में 11 फिलस्तीनी मारे गए
Israel Palestine Conflict: इज़रायली रक्षा बलों ने पुष्टि की है कि गुरुवार तड़के गाजा पट्टी से दक्षिणी इज़रायल (Israel) में छह रॉकेट लॉन्च किए गए थे.
Rockets Fired From Gaza Strip: गाजा ने इजराइल पर रॉकेट दागे हैं. इजरायली सुरक्षा बलों (Israel Defense Forces) ने पुष्टि की है कि उसके आयरन डोम डिफेंस सिस्टम ने गाजा पट्टी से लॉन्च किए गए पांच रॉकेटों को इंटरसेप्ट किया. इज़रायली डिफेंस फोर्स का दावा है कि गुरुवार (23 फरवरी) को तड़के गाजा पट्टी (Gaza Patti) से दक्षिणी इज़राइल (South Israel) में छह रॉकेट लॉन्च किए गए थे.
इजरायली सेना ने विस्तार से बताया कि गाजा पट्टी से लॉन्च किए गए छह रॉकेटों में से पांच को आयरन डोम मिसाइल डिफेंस सिस्टम की ओर से मार गिराया गया था. छठा रॉकेट एक खुले इलाके में गिरा था.
इजरायली सेना का हमला
इजरायल की सेना ने पहले वेस्ट बैंक में अचानक से हमला किया था. इजरायली सैनिकों ने बुधवार को कब्जे वाले वेस्ट बैंक में एक फ्लैशपॉइंट शहर पर ऑपरेशन के दौरान कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. फिलिस्तीनी उग्रवादी गुट इस्लामिक जिहाद ने कहा कि उसके दो कमांडरों को इजरायली सैनिकों ने एक घर में घेर लिया गया था, जिससे दूसरे बंदूकधारियों में संघर्ष शुरू हो गया.
हमले में 11 फिलस्तीनी ढेर
इजरायल की सेना की ओर से किए गए हमले में कम से कम 11 फिलस्तीनी मारे गए और 100 से अधिक जख्मी हो गए. फिलस्तीनी अधिकारियों ने बताया कि मारे गए 11 लोगों में चार गनमैन, चार आम नागरिक, एक 14 साल का लड़का और एक 72 वर्षीय बुजुर्ग भी शामिल है. फ़िलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इज़राइली सेना के हमले में नब्लस में एक बच्चे समेत 11 फ़िलिस्तीनी मारे गए थे. 2005 के बाद से कब्जे वाले वेस्ट बैंक में ये घातक हमला था.
पिछले महीने भी हुई थी हत्या
बता दें कि एक यहूदी उपासनागृह में एक घातक फिलस्तीनी हमले के बाद पिछले महीने इसी तरह का एक ऑपरेशन चलाया गया था. पिछले महीने, उत्तरी वेस्ट बैंक में इसी तरह के एक हमले में इजराइली सैनिकों ने 10 चरमपंथियों को मार गिराया था. गौरतलब है कि गाजा पट्टी पर आतंकी समूह हमास का कब्जा है.
ये भी पढ़ें:
Joe Biden: जो बाइडेन बोले- पुतिन ने कर दी बड़ी गलती, जानें रूस के किस फैसले पर बौखलाया अमेरिका