Gaza Ceasefire: इजरायल और हमास के बीच बंधकों की अदला-बदली जारी है. इस बीच इजरायल का कहना है कि हमास की लिस्ट से पता चला है कि गाजा युद्ध विराम बंधक समझौते के पहले फेज में रिहा किए जाने वाले 33 बंधकों में से आठ की मौत हो चुकी है. सरकारी प्रवक्ता डेविड मेनसर ने बताया कि हमास ने कहा है कि 33 में से 25 लोग जिंदा हैं. 


द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल ने कहा कि उसे हमास से बंधकों की स्थिति के बारे में जानकारी की एक लिस्ट मिली है. उन्होंने ये भी कहा कि बंधकों की अगली रिहाई गुरुवार (30 जनवरी, 2025) को होगी, उसके बाद शनिवार (1 फरवरी, 2025) को एक और रिहाई होगी.


बंधकों के परिवार वालों के लिए बड़ा सवाल


भले ही इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम हो चुका है, लेकिन गाजा के अंदर बंधक बनाए गए लोग जिंदा है या मृत है कुछ पता नहीं. बंधकों के परिवार के लिए ये दिल दहला देने वाला सवाल है. इन्हीं परिवार के दबाव के कारण अब इजरायल सरकार उन्हें मुक्त कराने के समझौते पर पहुंची है. 33 बंधकों में से सात को पहले ही रिहा कर दिया गया है.


2014 में मारे गए आईडीएफ सैनिक का शव भी किया बरामद


हमास की ओर से 251 बंधकों में से 87 अभी भी गाजा में ही है, जिनमें कम से कम 34 के शव शामिल है. इन शवों की आईडीएफ ने पुष्टि की है. हमास ने 2014 और 2015 में पट्टी में प्रवेश करने वाले दो इजरायली नागरिकों को भी बंधक बना रखा है, साथ ही 2014 में मारे गए एक आईडीएफ सैनिक का शव भी रखा हुआ है. यही नहीं 2014 में मारे गए एक अन्य आईडीएफ सैनिक का शव भी इस महीने गाजा से बरामद किया गया. 


यह भी पढ़ें- अल्पसंख्यक और बहुसंख्यकों के लिए अलग-अलग कानून बनाना चाहती है सरकार! JPC ने दी वक्फ संशोधन बिल को मंजूरी तो भड़के विपक्षी सांसद