(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
COVID19: इजराइल का बड़ा दावा, कहा- बना लिया है कोरोना वायरस का एंटीडोट
इजराइल का कहना है कि उसने कोरोना वायरस का एंटीडोट बना लिया है. इजराइल सरकार का कहना है कि एंटीडोट में नुकसानदेह प्रोटीन्स कम मात्रा में हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस की दवा को लेकर इजराइल ने बहुत बड़ा दावा किया है. जहां एक तरफ भारत और अमेरिका समेत तमाम देश अरबों रुपये लगाकर कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन या दवा ढूंढने के शोध में लगे हुए हैं वहीं इजराइल ने दावा किया है कि उसने कोरोना वायरस पर कारगर एंटीडोट ढूंढ लिया है.
इस बात की औपचारिक जानकारी इजराइल के रक्षा मंत्रालय ने अपने ट्विटर हैंडल से दी. जिसमें बताया गया कि पिछले दो दिनों में इजराइल इंस्टीट्यूट फॉर बायोलॉजिकल रिसर्च ने ऐतिहासिक साइंटिफिक खोज में कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीडोट बना लिया है.
In the past two days, the Israel Institute for Biological Research (IIBR), has completed a groundbreaking scientific development, determining an antibody that neutralizes the corona virus (SARS-COV-2) 1/3
— Ministry of Defense (@Israel_MOD) May 5, 2020
इजराइल सरकार ने इस बाबत अपने एलान मे आगे बताया है कि इस एंटीडोट में नुकसानदेह प्रोटीन्स सबसे निम्न मात्रा में है और ये मोनोक्लोनल यानी बिलकुल नया और परिष्कृत है. दूसरी बड़ी बात की ये एंटीडोट कोरोना वायरस को पूरी तरह नष्ट कर देता है और तीसरी सबसे जरूरी बात ये की इस एंटीडोट का परिक्षण कोरोना वायरस पर ही किया गया है.
Based on comprehensive scientific publications from around the globe, it appears that the IIBR is the first institution to achieve a scientific breakthrough that meets all three of the aforementioned parameters simultaneously 3/3
— Ministry of Defense (@Israel_MOD) May 5, 2020
ये भी पढ़ें-
यूपी: कोरोना के चलते दारुल उलूम ने निरस्त की वार्षिक और नए सत्र की प्रवेश परीक्षा
तब्लीगी जमात मामला: दिल्ली पुलिस ने मौलाना साद पर कसा शिकंजा, साद के बेटे से की पूछताछ