नई दिल्ली: कोरोना वायरस की दवा को लेकर इजराइल ने बहुत बड़ा दावा किया है. जहां एक तरफ भारत और अमेरिका समेत तमाम देश अरबों रुपये लगाकर कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन या दवा ढूंढने के शोध में लगे हुए हैं वहीं इजराइल ने दावा किया है कि उसने कोरोना वायरस पर कारगर एंटीडोट ढूंढ लिया है.


इस बात की औपचारिक जानकारी इजराइल के रक्षा मंत्रालय ने अपने ट्विटर हैंडल से दी. जिसमें बताया गया कि पिछले दो दिनों में इजराइल इंस्टीट्यूट फॉर बायोलॉजिकल रिसर्च ने ऐतिहासिक साइंटिफिक खोज में कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीडोट बना लिया है.





इजराइल सरकार ने इस बाबत अपने एलान मे आगे बताया है कि इस एंटीडोट में नुकसानदेह प्रोटीन्स सबसे निम्न मात्रा में है और ये मोनोक्लोनल यानी बिलकुल नया और परिष्कृत है. दूसरी बड़ी बात की ये एंटीडोट कोरोना वायरस को पूरी तरह नष्ट कर देता है और तीसरी सबसे जरूरी बात ये की इस एंटीडोट का परिक्षण कोरोना वायरस पर ही किया गया है.





ये भी पढ़ें-


यूपी: कोरोना के चलते दारुल उलूम ने निरस्त की वार्षिक और नए सत्र की प्रवेश परीक्षा


तब्लीगी जमात मामला: दिल्ली पुलिस ने मौलाना साद पर कसा शिकंजा, साद के बेटे से की पूछताछ