Israel Tunnel Brigade: 7 अक्टूबर 2023 को हुए हमास हमले के बाद से ही इजरायली फौज गाजा में हमास आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इजरायल ने हमास को खत्म करने की कसम खाई है, लेकिन अभी तक इजरायल को पूरी तरह से सफलता नहीं मिली है. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह हमास की विशाल सुरंग हैं. हमास के शीर्ष आतंकी सुरंगों में रहकर ही अपने लक्ष्य को हासिल करते हैं. गाजा में हमास की सुरंगे सैकड़ों किलोमीटर में फैली हैं. हालांकि, इजरायली सेना की एक स्पेशल यूनिट इन सुरंगों को लोकेट करने में जुटी है. इस यूनिट का काम सिर्फ सुरंगों का पताना लगाना और उन्हें बर्बाद करना है. इस स्पेशल यूनिट का नाम 'गाजा डिवीजन एंड टेक्नोलॉजिकल एंड लॉजिस्टिक ब्रिगेड' है.
इजरायली सेना आईडीएफ ने मंगलवार को प्रकाशित एक लेख में बताया कि गाजा डिवीजन एंड टेक्नोलॉजिकल एंड लॉजिस्टिक ब्रिगेड सुरंग का पता लगाने और जगह की तलाश करने का एक तकनीकी प्रयोगशाला है. यह ब्रिगेड जमीन के अंदर अपने दुश्मनों को तलाशने का काम करती है. इस प्रयोगशाला में इजरायली सेना के एक्सपर्ट गाजा में स्थित सुरंगों और उनके डेवलपमेंट का पता लगाते हैं. ऐसे सुरंगों पर अधिक नजर रखी जाती है, जिनके माध्यम से इजरायल में घुसने की आशंका रहती है.
इजरायल ने सैकड़ों सुरंगों का लगाया है पता
सुरंग डिवीजन के एक एक्सपर्ट ने बताया कि 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमले को रोकने में हम विफल रहे. फिलहाल, आईडीएफ ने गाजा के अंदर सैकड़ों सुरंगों का पता लगाया है. इस तरह की खोज जंग के मैदान में सैनिकों को आगे बढ़ने में मदद करते हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि सुरंगों को नष्ट करने का काम ड्रिलिंग उपकरणों की मदद से किया जाता है, जिसके लिए उच्च कौशल की जरूरत होती है. हमें सबसे पहले यह पता लगाना होता है कि किस स्थान पर खुदाई करनी है. एक्सपर्ट ने बताया कि यह यूनिट दशकों से इजरायली सेना में है, लेकिन पहली बार गाजा में यूनिट के सदस्य गए और लगातार ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं.
गणतीय सूत्रों के आधार पर सुरंग का लगता है पता
उन्होंने बताया कि गाजा डिवीजन एंड टेक्नोलॉजिकल एंड लॉजिस्टिक ब्रिगेड के एक्सपर्ट्स महीनों से गाजा पट्टी में इजरायली सेना के साथ काम कर रहे हैं. इस दौरान स्पेशल यूनिट हमला करने के लिए सटीक स्थान का पता लगा रही है. एक एक्सपर्ट ने कहा कि आमतौर पर लोगों को लगता है कि हम कहीं भी विस्फोट कर रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. इसके पीछे पूरी गणित होती है, हम लगातार डेटा को इकट्ठा करते रहते हैं. उन्होंने बताया कि इस तरह के मिशन काफी कठिन होते हैं, एक तरफ गोली की आवाज आती है और दूसरी तरफ हम बंकरों बैठकर रैखिक बीजगणित (Linear Algebra) के सूत्र लिख रहे होते हैं.
यह भी पढ़ेंः भारतीय नौसेना को मिलेगी 'जापानी यूनिकॉर्न एंटिना सिस्टम', इतनी ताकतवर की चीन-पाकिस्तान के छूटेंगे पसीने