Israel-Syria Tension: भूकंप के बाद सीरिया पर मिसाइल की मार, इजरायल ने अलेप्पो एयरपोर्ट पर दागीं मिसाइलें, 3 की मौत
Israel Syria Crisis: सीरिया रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, इजरायल ने लताकिया के भूमध्यसागरीय पश्चिम से अलेप्पो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को निशाना बनाते हुए हमला किया.
![Israel-Syria Tension: भूकंप के बाद सीरिया पर मिसाइल की मार, इजरायल ने अलेप्पो एयरपोर्ट पर दागीं मिसाइलें, 3 की मौत Israel Syria Crisis Israel Air Strike On Syria Aleppo Airport 3 man Killed during attack Israel-Syria Tension: भूकंप के बाद सीरिया पर मिसाइल की मार, इजरायल ने अलेप्पो एयरपोर्ट पर दागीं मिसाइलें, 3 की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/08/2f52835e16b0fae76227462f4d8e97221678237253165626_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Israel Carries Out Air Strike On Syria Aleppo Airport: इजरायल ने मंगलवार देर रात और बुधवार तड़के सीरिया के अलेप्पो हवाईअड्डे पर लड़ाकू विमानों से हमला किया. इन हमलों में तीन लोगों की मौत हो गई. सीरियाई अधिकारी के मुताबिक, भूकंप सहायता उड़ानें रोके जाने के बाद लड़ाकू विमान से हमला किया गया.
दक्षिण-पूर्वी तुर्की और पड़ोसी सीरिया में 6 फरवरी को आए भूकंप के बाद से राहत उड़ानों के लिए हवाई अड्डा एक प्रमुख वाहक रहा है. सीरिया में परिवहन मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि सहायता उड़ानें सीरिया के दूसरे शहर अलेप्पो से रोकी गईं हैं.
बुधवार तड़के किया हमला
ब्रिटिश स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स, जिसके पास युद्धग्रस्त सीरिया में स्रोतों का एक नेटवर्क है, ने कहा कि "एक सीरियाई अधिकारी और अज्ञात राष्ट्रीयता के दो लोग इजरायल के इस हवाई हमले में मारे गए हैं. सीरिया के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, यह हमला मंगलवार देर रात और बुधवार तड़के करीब 2:07 बजे हुआ. इजरायल ने लताकिया के भूमध्यसागरीय पश्चिम से अलेप्पो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को निशाना बनाते हुए हवाई हमला किया." उन्होंने कहा, "जब तक क्षति की मरम्मत नहीं की जाती है, तब तक सहायता उड़ानें प्राप्त करना संभव नहीं है." उन्होंने कहा कि हड़ताल ने रनवे को सेवा से बाहर कर दिया है. इस हवाई अड्डे के बंद होने के बाद से सहायता सामग्री को दमिश्क और लताकिया हवाईअड्डों की ओर मोड़ दिया गया है.
सीरिया ने की इस हमले की निंदा
राज्य की समाचार एजेंसी सना ने कहा कि सीरियाई एयर डिफेंस दुश्मन मिसाइलों के खिलाफ कार्रवाई में चली गई थी. वहीं ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि मरम्मत कार्य के बाद कुछ दिनों में हवाई अड्डे के फिर से खुलने की उम्मीद है. सीरिया के विदेश मंत्रालय ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि हमले ने एक नागरिक हवाई अड्डे और मानवीय सहायता के आगमन के प्रमुख चैनलों में से एक को टारगेट किया, जो भूकंप के पीड़ितों के लिए था. वहीं ऑब्जर्वेटरी ने बताया कि 19 फरवरी को दमिश्क जिले में एक इजरायली हवाई हमले में 15 लोगों की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें
हीट वेव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक, बढ़ते तापमान ने क्यों उड़ाई केंद्र की नींद?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)