Israel-Hamas War: मिडिल ईस्ट में इजरायल और हमास के बीच जंग चल रही है. मगर तुर्की की तरफ से लगातार कहा जा रहा है कि इजरायल को चेतावनी दी जा रही है, वह युद्ध को रोक दे. गाजा पट्टी पर हो रही इजरायली एयरस्ट्राइक में अब तक 9000 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है. इजरायल पर आरोप है कि उसने गाजा में हमास को खत्म करने के नाम पर अस्पतालों और स्कूलों पर बमबारी की है, जिसकी वजह से मासूम मारे जा रहे हैं. 


यही वजह है कि तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयब एर्दोगन की तरफ से लगातार इजरायल पर गाजा में नरसंहार का आरोप लगाया है. तुर्की में लोग इजरायल के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन भी कर रहे हैं. इन दिनों मिडिल ईस्ट में तुर्की और इजरायल के बीच एक दम तनातनी वाला माहौल है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर दोनों देशों में सबसे ज्यादा ताकतवर कौन है, किस देश की सेना के पास सबसे ज्यादा शक्ति है? युद्ध के हालात में कौन देश जीत सकता है?


इजरायल और तुर्की के पास कितने सैनिक? 


इजरायल के एक्टिव सैनिकों की संख्या 1,73,000 लाख है, जबकि तुर्की के पास एक्टिव सैनिकों की संख्या 4,25,000 है. इस तरह एक्टिव सैनिकों के मामले में तुर्की इजरायल के आगे खड़ा है. लेकिन जब बात रिजर्व सैनिकों की आती है, तो उसमें इजरायल तुर्की को पछाड़ता हुआ नजर आता है. इजरायल में रिजर्व सैनिक 4,65,000 है, जबकि तुर्की में सिर्फ 2,00,000 सैनिक ही रिजर्व में हैं. 


दोनों देशों की हवाई ताकत कैसी है? 


इजरायली सेना के पास 241 फाइटर एयरक्राफ्ट है, जबकि तुर्की की वायुसेना के बेड़े में इनकी संख्या 205 है. ट्रांसपोर्ट विमानों की संख्या इजरायल में 15 है, जबकि तुर्की इस मामले में काफी आगे खड़ा है, क्योंकि उसके पास 83 ट्रांसपोर्ट विमान हैं. वहीं, अगर बात ट्रेनी विमानों की करें, तो इजरायल के पास 153, जबकि तुर्की के पास 270 विमान हैं. इसके अलावा, इजरायल के बेड़े में 126 हेलिकॉप्टर्स और 48 अटैक हेलिकॉप्टर्स हैं, जबकि तुर्की के पास 478 हेलिकॉप्टर्स और 110 अटैक हेलिकॉप्टर्स का बेड़ा है. 


जमीनी शक्ति के मामले में क्या है इजरायल-तुर्की का हाल?


टैंकों की संख्या के मामले में इजरायल और तुर्की लगभग एक जैसी ताकत रखते हैं. इजरायल के पास 2200 टैंक हैं, जबकि तुर्की के टैंक की संख्या 2229 है. आर्मर्ड व्हीकल के मामले में तुर्की इजरायल से मीलों आगे है. इजरायल के पास जहां 56,290 आर्मर्ड व्हीकल हैं, जबकि तुर्की के बेडे़ में इनकी संख्या 1,12,476 है. इजरायल की सेना के पास 650 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टलिरी की ताकत है, मगर तुर्की के पास इसकी लगभग दोगुना संख्या है. उसके पास 1038 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी है. 


कितनी ताकतवर हैं दोनों देशों की नौसेना? 


इजरायल के पास 5 पनडुब्बी हैं, जबकि तुर्की की सेना के 12 पनडुब्बियां मौजूद हैं. तुर्की की नौसेना के पास 16 फ्रिगेट जहाज हैं, जबकि इजरायल के पास ऐसा कोई भी जहाज नहीं है. हालांकि, पेट्रोलिंग जहाजों के मामले में इजरायल आगे है. उसके पास 46 पेट्रोलिंग जहाज हैं, जबकि तुर्की के पास ये 36 ही हैं. (Source-Global Fire Power)


यह भी पढ़ें: इजरायल के साथ आमने-सामने की जंग को लेकर क्यों पशोपेश में है आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह?