(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Iron Dome: इजरायल UAE को देगा अपना ‘रक्षाकवच’, हवा में ही मिसाइल को खत्म कर देता है यह डिफेंस सिस्टम
इजराइल और यूएई सरकार के बीच आयरन डोम डील को लेकर पिछले महीने से ही बातचीत चल रही है. बताया जा रहा है कि यह आयरन डोम को यूएई को देने पर सहमति बन चुकी है.
Iron Dome: इजरायल (Israel) अपनी स्पेशल और हाईटेक डिफेंस शील्ड आयरन डोम (Iron Dome) यूएई (UAE) को देने की तैयारी में है. अगर ऐसा होता है तो UAE पहला अरब देश होगा जिसके पास यह सिस्टम होगा.
मीडिया खबरों के मुताबिक ‘टाइम्स ऑफ इजराइल’ की एक रिपोर्ट में यह कहा गया है कि इजराइल और यूएई सरकार के बीच आयरन डोम डील को लेकर पिछले महीने से ही बातचीत चल रही है. बताया जा रहा है कि यह आयरन डोम को यूएई को देने पर सहमति बन चुकी है. फिलहाल, अबुधाबी के पास दक्षिण कोरिया का मिसाइल डिफेंस सिस्टम है, लेकिन यह उतना कारगर नहीं जितना आयरन डोम.
बता दे इजराइल के राष्ट्रपति रविवार को यूएई दौरे पर थे. इसी दौरान यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा अबुधाबी पर दागे गए एक रॉकेट को यूएई के मिसाइल इंटरसेप्टर ने मार गिराया. एक महीने में अबुधाबी पर किया गया यह तीसरा रॉकेट हमला था.
इस हमले के बाद यूएई के पत्रकारों द्वारा इजराइली अफसरों से जब यह सवाल किया गया कि क्या इजराइल अपना आयरन डोम डिफेंस सिस्टम यूएई को दे सकता है तो इसके जवाब अफसरों ने ‘हां’ में दिया हूती विद्रोहियों को ईरान का समर्थन हासिल है. इजराइल और UAE की ईरान से दुश्मनी जगजाहिर है.
आयरन डोम सिस्टम क्या है?
एक दशक पहले इजरायल ने इसे लॉन्च किया था. इस मोबाइल मिसाइल इंटरसेप्टर सिस्टम को कम दूरी के रॉकेट और तोपखाने के गोले को रोकने और नष्ट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
आयरन डोम सिस्टम न सिर्फ रॉकेट की पहचान कर लेता है सायरन के जरिए स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की सूचना भी दे देता है. इसके बाद नुकसान का अंदाजा लगाते हुए आयरन डोम ऑपरेटर्स काउंटर मिसाइल लॉन्च करता है और रॉकेट को हवा में नष्ट कर देता है.
यह भी पढ़ें:
Ukraine Conflict: क्या अमेरिका और रूस के बीच हो सकता है मिसाइल समझौता, लीक संदेशों में हुआ खुलासा