Lebanon Crisis: इजरायल ने शनिवार (5 अक्टूबर) को भी लेबनान में भी बमबारी की. इस दौरान इजरायल ने बेरूत के दक्षिणी उपनगर पर एक दर्जन हवाई हमले किए. वहीं, पहली बार उत्तर में फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविर पर हमला किया.
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, लेबनानी अधिकारियों ने बताया कि कुछ हमले बहुत ज्यादा हिंसक थे. एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली दुश्मन के युद्धक विमानों ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर चार हमले किए थे. आइये जानते हैं, इस मामले से जुड़ी हुईं 10 बड़े अपडेट:
इजरायल के लेबनान पर हमले को लेकर बड़ी अपडेट
- बेरूत में शनिवार की रात को इजरायली हमलों से पूरे शहर में हलचल मची रही. पूरे शहर में लगभग 30 मिनट तक लाल और सफेद रंग की बिजली चमकती रही. ये क्षेत्र हिजबुल्लाह का गढ़ माना जाता है.
- इजरायली सेना ने कहा कि दक्षिणी लेबनान के अंदर जमीनी अभियान शुरू करने के बाद से उन्होंने 400 से अधिक हिज़्बुल्लाह लड़ाकों को मार डाला है. इजरायली सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने एक टेलीविजन ब्रीफिंग में कहा, "(जमीनी) युद्धाभ्यास की शुरुआत के बाद से सुरक्षा बलों ने जमीन और हवा से लगभग 440 आतंकवादियों को मार गिराया है, जिनमें विभिन्न रैंकों के 30 कमांडर भी शामिल हैं."
- लगातार जारी हवाई हमलों के बीच इजरायली सेना ने लोगों से बेरूत के दक्षिणी उपनगरों से खाली करने को कहा है. एएफपी के हवाले से प्रवक्ता अविचाई अद्राई ने कहा, "अपनी और अपने परिवार के सदस्यों की सुरक्षा के लिए, आपको इस इलाके को तुरंत खाली कर देना चाहिए. आप इस इलाके से कम से कम 500 मीटर दूर चले जाएं."
- रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, लेबनान के अधिकारियों ने बताया है कि मारे गए हिजबुल्लाह नेता सैय्यद हसन नसरल्लाह के संभावित उत्तराधिकारी हाशेम सफीद्दीन से शुक्रवार से संपर्क नहीं हो पाया है.
- फिलिस्तीनी शरणार्थियों सहित लेबनान में हजारों लोग क्षेत्र में बढ़ते संघर्ष से भाग रहे हैं. जबकि गाजा में युद्ध की शुरुआत एक साल पूरे होने पर दुनिया भर में रैलियां आयोजित की गईं.
- इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने दावा किया कि उन्होंने शनिवार को दक्षिणी लेबनान में 250 मीटर लंबी आतंकवादी सुरंग को नष्ट कर दिया. इजरायली सेना के अनुसार, सुरंग को हिज़्बुल्लाह की राडवान फोर्सेस द्वारा इजरायल पर हमला करने के लिए इस्तेमाल किया जाता था.
- हमास के 7 अक्टूबर के हमले की बरसी से पहले इजरायल हाई अलर्ट पर है. इस हमले में कम से कम 1,200 इजरायली मारे गए थे.
- फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने इजरायल को गाजा में इस्तेमाल होने वाले हथियारों की आपूर्ति पर रोक लगाने का आह्वान किया है.
- इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इमैनुएल मैक्रॉन के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि इमैनुएल मैक्रॉन को शर्म आनी चाहिए. वीडियो जारी करके उन्होंने कहा कि इजरायल उनके समर्थन के साथ या उसके बिना भी जीतेगा.
- लेबनान के लोगों को तत्काल 100 मिलियन अमरीकी डालर का राहत पैकेज प्रदान करने के यूएई राष्ट्रपति के निर्देशों के बाद, यूएई ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के सहयोग से लेबनान को 40 टन तत्काल चिकित्सा सहायता ले जाने वाला एक विमान भेजा है.