Israel-Hamas War: इजरायली एयर फोर्स ने गाजा पट्टी में आम लोगों के बीच छुपे दो बड़े आतंकियों को ढेर कर दिया है. दोनों आतंकी फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद (PIJ) के कमांडर बताए जा रहे हैं. इसमें से अब्दुल्ला खातिब देइर अल-बलाह बटालियन का कमांडर बताया जा रहा है. इसके अलावा हातेम अबू अलजिदियन भी पूर्व कमांडर है. आईडीएफ के मुताबिक, ये दोनों आतंकी 7 अक्टूबर को हुए हमास हमले में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए थे, इन दोनों आतंकियों पर सैकड़ों इजरायलियों के कत्ल का आरोप है. 


आईडीएफ ने बताया कि ये आतंकी उत्तरी गाजा के नागरिक क्षेत्र में मौजूद अम्र इब्न अल-आस स्कूल में छिपे थे. इजरायली एयरफोर्स ने इनको निशाना बनाने के लिए शनिवार को स्कूल के ऊपर बम गिराया.


आईडीएफ के मुताबिक, अम्र इब्न अल-आस' स्कूल का उपयोग हमास ने गाजा पट्टी में इजरायली बलों और इजरायली क्षेत्र पर हमलों की योजना बनाने के लिए किया था. यहीं से फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद (PIJ) के कमांड का संचालन हो रहा था. पीआईजे कमांडर अब्दुल्ला खातिब और हातेम अबू अलजिदियन की मौत का खुलासा इजरायली वायु सेना और शिन बेट (इजरायल सुरक्षा एजेंसी) ने किया है. 


7 अक्टूबर के हमले में शामिल था आतंकी
आईडीएफ ने अपने बयान में कहा कि इजरायली वायु सेना का हमला सटीक था. इन आतंकियों से क्षेत्र में तत्काल खतरे का संदेह था. आतंकवादियों की तरफ से पैदा होने वाले खतरे को बेअसर करने के लिए स्कूल पर बमबारी की गई. खतीब ने कथित तौर पर दक्षिणी इजरायल में 7 अक्टूबर को हुए नरसंहार के दौरान बटालियन की कमान संभाली थी. अलजिदियन, इस्लामिक जिहाद के पूर्वी डेर अल-बलाह बटालियन का कमांडर था.


गाजा पट्टी में दो स्कूलों पर हुआ हमला
इसके अलावा शनिवार की सुबह, आईडीएफ ने बताया कि पिछली रात के दौरान इजरायली एयरफोर्स ने उत्तरी गाजा में हलीमा अल-सादिया स्कूल में स्थित हमास के आतंकवादी कमांड और नियंत्रण केंद्र पर हमला किया. रिपोर्टों के अनुसार, आतंकवादी आतंकी हमलों की योजना बनाने के लिए कमांड सेंटर का भी इस्तेमाल कर रहे थे.


रॉयटर्स ने स्थानीय चिकित्सकों के हवाले से बताया कि हलीमा अल-सादिया स्कूल पर हुए हमले में कम से कम 8 लोग मारे गए और 15 घायल हो गए. शिन बेट ने बताया कि इन हमलों के दौरान आम लोगों का नुकसान न हो इसको ध्यान में रखते हुए पहले से जरूरी कदम उठाए गए थे.


यह भी पढ़ेंः Bangladesh Crisis: अब बांग्लादेश के राष्ट्रगान को बदलने का है मो युनुस का प्लान? सलाहकार का आया बयान, हिंदुओं की टारगेट किलिंग पर भी बोले