इजरायल ने हिजबुल्लाह के एक और कमांडर को किया ढेर, 10 महीने पुराने हमले का लिया बदला
Israeli Airforce eliminated Hader Ali Tawee: IDF ने जानकारी दी है कि इजरायल-हमास जंग के एक साल पूरा होने पर आईडीएफ ने हमास के लड़ाकों से जब्त किए गए हथियारों की एक प्रदर्शनी लगाने के फैसला किया है.
Israeli Eliminated Hader Ali Tawee: इजरायली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) की खुफिया जानकारी के आधार पर इजरायली एयर फोर्स (आईएएफ) ने हिजबुल्लाह से जुड़े कफारकिला कंपनी कमांडर हदर अली तवील को मार गिराया. तवील पर उत्तरी इजरायल की ओर सैकड़ों रॉकेट और एंटी-टैंक मिसाइल दागने का आरोप था. हदर अली तवील के साथ, मोहम्मद हदर और हसन नतीर अल-रशीनी नामक लड़ाके भी इसी हफ्ते मारे गए.
इन तीनों को 14 जनवरी, 2024 को कफार युवल पर हुए एंटी-टैंक मिसाइल हमले के लिए जिम्मेदार माना जाता है. इस हमले में 76 वर्षीय इजरायली नागरिक मीरा अयालोन और उनके बेटे सार्जेंट फर्स्ट क्लास (रिजर्व) बराक अयालोन की मौत हो गई थी. बराक अयालोन 769वीं क्षेत्रीय ब्रिगेड की सुरक्षा टीम के सदस्य थे. तवील की मौत से हिजबुल्लाह के नेटवर्क पर गहरा असर पड़ेगा.
⭕️ 𝐄𝐥𝐢𝐦𝐢𝐧𝐚𝐭𝐞𝐝: 𝐓𝐡𝐞 𝐊𝐟𝐚𝐫𝐤𝐞𝐥𝐚 𝐂𝐨𝐦𝐩𝐚𝐧𝐲 𝐂𝐨𝐦𝐦𝐚𝐧𝐝𝐞𝐫 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐇𝐞𝐳𝐛𝐨𝐥𝐥𝐚𝐡 𝐭𝐞𝐫𝐫𝐨𝐫𝐢𝐬𝐭 𝐨𝐫𝐠𝐚𝐧𝐢𝐳𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧
— Israel Foreign Ministry (@IsraelMFA) October 6, 2024
Following IDF intelligence, the IAF struck and eliminated the terrorist Hader Ali Taweel, who served as the Kfarkela…
इजरायल ने हमास के हथियारों की लगाई प्रदर्शनी
इजरायली डिफेंस फोर्स ने जानकारी दी है कि इजरायल-हमास जंग के एक साल पूरा होने पर आईडीएफ ने हमास के लड़ाकों से जब्त किए गए हथियार और बाकी सामानों की एक प्रदर्शनी लगाने के फैसला किया है. इजरायली डिफेंस फोर्स के कहा, "जंग की शुरुआत के बाद से आईडीएफ ने दुश्मन के उपकरणों के लगभग 70,000 आइटम जब्त किए हैं, जिनमें लगभग 1,250 एंटी-टैंक मिसाइल और आरपीजी, साथ ही लगभग 4,500 विस्फोटक उपकरण शामिल हैं."
Marking one year since the deadly October 7 Massacre, the IDF has established an exhibition displaying the items seized from Hamas terrorists who invaded Israel on October 7, as well as during the combat in Gaza, to showcase them to the world.
— Israel Defense Forces (@IDF) October 6, 2024
Since the beginning of the war, the… pic.twitter.com/pPXuc1DQiS
ये भी पढ़ें:
किम जोंग उन या जॉर्ज सोरोस, किसके साथ करेंगे चाहेंगे डिनर? जयशंकर बोले- मेरा नवरात्रि का व्रत है